
सारंगढ़ विधान सभा में भाजपा की राजनीतिक कूटनीति अंदर खाने से …क्या भाजपा प्रत्याशी शिव कुमारी को मिल रहा व्यापक जन समर्थन ….. कांग्रेस की सशक्त उम्मीदवार पर कहीं पड़ न जाए भारी ….जन मानस से मिल रहा जबरदस्त प्रतिसाद से है उत्साहित …
शमशाद अहमद
रायगढ़ / सारंगढ़ । सारंगढ़ विधान सभा का सियासी समीकरण अब एक तरफ सर चढ़ कर बोलने लगा है। यहां की भाजपा प्रत्याशी शिवकुमारी चौहान को अब तक बेहद कमजोर और डमी कंडीडेट आंका जाता रहा है लेकिन अब शनै शनैः उनका जन संपर्क अभियान आक्रामक रुख लेता जा रहा है। आक्रामक इसलिए की जिसे लोग डमी कैंडिडेट मान कर चल रहे थे अब वह धीरे धीरे भारी पड़ने लगी है।
सारंगढ़ विधान सभा में अब तक कांग्रेस प्रत्याशी को मजबूत आंका जा रहा है लेकिन जिस तरह से भाजपा प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान गति पकड़ रहा है सियासी समीकरण में बदलाव की बयार बहने लगी है। भाजपा प्रत्याशी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अजय गोपाल मयूरेश केशरवानी की राजनीतिक तुरुप का इक्का साबित हो सकता है। अजय गोपाल लंबे समय से अपना कोई सियासी दांव पेंच नहीं दिखा रहे थे बावजूद इसके यहां लोग इन्हें भाजपा का चाणक्य नीति वाला मानते हैं भले ही लंबे समय से बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं दिखाई दे रहे थे किंतु अब शिव कुमारी चौहान के लिए अपने सारे दांव पेंच खेलना शुरू कर दिया है। इनके अलावा अमित तिवारी रिंकू, स्त्येंद्र बरगाह, जीतू गुप्ता जैसे भाजपा युवा विंग के दिग्गज युवा चेहरों ने भी भाजपा प्रत्याशी के लिए अपनी अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया।
इन तमाम नेताओं की बदौलत भाजपा प्रत्याशी शिव कुमारी चौहान की लोकप्रियता में तेजी से सुधार आ रहा है लोगों में शिव कुमारी चौहान को लेकर आकर्षण बढ़ने लगा है। मतदाता अब पहले की तुलना में ज्यादा जागरूक दिखाई पड़ रही है इसके पीछे प्रशासन द्वारा लगातार चलाया जाने वाला जागरूक अभियान भी बड़ा फैक्टर है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीण मतदाता उनकी बात को सुन और समझ रही है। इस बार कहीं न कहीं मतदान प्रतिशत भी बढ़ने की गुंजाइश भी दिख रही है अगर ऐसा होता है तो सियायसी समीकरण में आश्चर्यजनक परिणाम भी आ सकता है। सारंगढ़ विधान सभा एक ऐसा क्षेत्र जहां का सियासी समीकरण बेहद जटिल माना जाता है। और यहां का सियासी समीकरण किस करवट बैठेगा आने वाले दिनों और स्पष्ट होगा अभी हर दिन नए सियासी समीकरण बनेंगे और बिगड़ेंगे।
भाजपा के अंदर खाने से मिल रही जानकारी के अनुसार समय समय रायगढ़ भाजपा के दिग्गज चेहरे भी शिवकुमारी को लेकर रणनीति बनाने में जुटे हुए उनमें से एक चुनावी रणनीतिकार गुरुपाल भल्ला भी प्रमुख रूप से अपने अनुभवों के आधार पर प्रत्याशी के पक्ष में कैसे कम समय में ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले इस रणनीति के तहत काम कर रहे है। जिसका फायदा अब दिखने भी लगा है और भाजपा प्रत्याशी शिव कुमारी चौहान को लेकर लोगों में रुझान अब बदलने लगा है। भाजपा प्रत्याशी कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बिना रुके लगातार हर घर तक पहुंचने में जुटी हुई है। बची खुची कसर भाजपा की टीम पूरा कर रही है और अपने प्रत्याशी का चेहरा चमकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अब तक शिव कुमारी चौहान को भाजपा का डमी कंडीडेट मान कर कमजोर आंका जाना बेमानी साबित हो सकता है। क्षेत्र के युवा नेता भी हर जगह सक्रिय नजर आ रहे हैं।
यहां का चुनावी समीकरण कब किस करवट बैठेगा बिलकुल भी नहीं कहा जा सकता है जैसा की पिछला अनुभव भी याद रखने वाली है।
इस फैक्ट फाइल में सारंगढ़ की एक समय दमदार मेरा माने जाने वाली कामदा जोल्हे भी एक्टिव मोड में दिखाई दे रही है। कामदा जोल्हे को किसी भी तरह से कम आंकना विरोधी को भारी पड़ सकता है इनका भी अपना क्षेत्र में एक अलग पहचान है स्वयं भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मैदान में उतर चुकी हैं।