
3.56 करोड़ के विकास कार्यो सहित 50 बेड के हॉस्टल की सौगात वनांचल क्षेत्र को…राज्यमंत्री गुलाब कमरो ने दी सौगात
भरतपुर-सोनहत विधायक व सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री गुलाब कमरो ने भरतपुर विकासखण्ड में 3 करोड़ 56 लाख के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। इस दौरान विधायक गुलाब कमरो ने सर्वप्रथम1 करोड़ 21 लाख की लागत से बनने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जनकपुर का भूमिपूजन किया इसके बाद विधायक ने जनकपुर में ही 1 लाख 50 हजार की लागत से बनने वाले रंगमंच शेड का भूमिपूजन किया और ग्राम पंचायत सिंगरौली में 7लाख की लागत से बनने वाले जंगी नाला पुलिया निर्माण का भूमिपूजन किया ।

वहीं विधायक गुलाब कमरो ने जनकपुर विकासखण्ड में 2 करोड़ 27 लाख की लागत से बने 50 बिस्तरीय आदिवासी पोस्ट मैट्रिक छात्रावास भरतपुर का लोकार्पण किया उल्लेखनीय है कि जनकपुर क्षेत्र के आदिवासी छात्रों को इस छात्रावास के बनने से शिक्षा के क्षेत्र में काफी लाभ मिल सकेगा साथ विद्यालय भवन निर्माण से भी आने वाले समय मे क्षेत्र के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा ,उक्त निर्माण की स्वीकृति व भूमिपूजन होने से क्षेत्र के ग्रामीण समुदाय में हर्ष का माहौल है क्षेत्र के ग्रामीणों ने विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
मजदूरों को साबुन व मास्क का किया वितरण
विधायक गुलाब कमरो ने सिंगरौली में मनरेगा से हो रहे तालाब गहरीकरण में लगे मजदूरों को साबुन व मास्क वितरण किया साथ ही लोक डाउन का पालन कर सोसल डिस्टेंस बना कर कार्य करने के निर्देश दिए।
पूरे कार्यक्रम के दौरान रविप्रताप सिंह अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी, राजेश साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़, अंकुर प्रताप सिंह विधायक प्रतिनिधि, प्राचार्य अमित गुप्ता, जनकपुर सरपंच जयमनिया, घघरा सरपंच ज्ञानेंद्र सिंह, भरतपुर सरपंच वृजभूषण सिंह, सिंगरौली सरपंच चन्द्रवती बैगाज़ अवधेश सिंह, विनीत सिंह, संजीव गुप्ता, विक्की जगवानी, देवेंद्र पांडेय,
दीपक सिंह, डेनियल पटेल, संजय पटेल, विधायक निज सचिव सगीर खान, विधायक जिला प्रतिनिधि रंजीत सिंह सहित जनप्रतिनिधि व आमजन उपस्थित रहे।