
राज्यमंत्री गुलाब कमरों ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना एवं तेंदूपत्ता संग्राहकों को राशि का वितरण…दी 1.33 करोड़ के विकास विकास कार्यों की बरसात…
मनेंद्रगढ़/ सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर सोनहत विधायक राज्यमंत्री गुलाब कमरों तीन दिवसीय अपने विधानसभा क्षेत्र के भरतपुर विकासखंड के दौरे पर हैं जहां पर उनके द्वारा विकास कार्यों की बरसात की जा रही है। राज्यमंत्री श्री कमरों भरतपुर विकासखंड के तीन दिवसीय दौरे के प्रथम दिन बुधवार को 1 करोड़ 53 लाख के कार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण कर क्षेत्र की जनता को सौगात दी ! अपने दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को राज्यमंत्री श्री कमरों 1.33 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन कर सौगातों की झड़ी लगा दी !
सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर सोनहत विधायक राज्यमंत्री गुलाब कमरों राजीव गांधी जयंती के अवसर पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गौधन न्याय योजना की राशि का अंतरण एवं तेंदूपत्ता संग्राहको को प्रोत्साहन पारिश्रमिक वितरण के तहत राशि वितरण वीडियो कांफ्रेंसिंग में सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो शामिल हुए !
साथ ही विधायक गुलाब कमरो ने रापा, बहरासी, कुवारपुर, गढ़वार, कंजिया, जनकपुर, घाघरा, बेलगांव, जनुवा व माड़ीसरई सम्मलित समितियां अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्रहण वर्ष 2018 सीजन के बोनस वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर हितग्राहियों को सम्मानित किया ! इसी तरह जिला पंचायत सभापति श्रीमती उषा सिंह ने मनेन्द्रगढ़ वन मण्डल कार्यालय में भौता, बेलबहरा, घुटरा, कछौड़ एवं केल्हारी सम्मलित समितियों के हितग्राहियों को सम्मान किया!
सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत मैनपुर में 10 लाख 94 हजार की लागत से बनने वाली समुदायिक मवेशी आश्रय स्थल एवं ग्राम पंचायत बेनीपुरा में 20 लाख की लागत का पंचायत भवन सह पीडीएस भवन का भूमिपूजन किया ! साथ ही ग्राम पंचायत रापा में हितग्राहियों को समुदायिक वन अधिकार पत्र का वितरण किया!
सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक व गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत मसर्रा में 10 लाख 94 हजार की लागत से बनने वाले शासन की महत्त्वकांक्षी योजना समुदायिक मवेशी आश्रय स्थल का भूमिपूजन किया ! सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत रापा में 20 लाख की लागत से बनने वाले नवीन पंचायत भवन सह उचित मूल्य दुकान का भूमिपूजन किया ! सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक व गुलाब कमरो भगवानपुर स्थित माँ चांग देवी मंदिर में माता के दर्शनकर पूजा आराधना कर क्षेत्र में सुख समृद्धि उन्नति प्रगति खुशहाली हेतु कामना की ! सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने भगवानपुर स्थित चांग देवी मंदिर परिसर में शासन की महत्त्वकांक्षी योजना के तहत ग्रामीण हितग्राहियों को वन भूमि के लिए हक पत्र का वितरण किया !
भरतपुर ब्लाक के दौरे पर सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक व गुलाब कमरो से सौजन्य मुलाकात छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन द्वारा विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन सौपा गया !
सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने दूरस्थ वनांचल क्षेत्र कोटाडोल विश्रामगृह में ग्रामीणों से मुलाकात कर जानी उनकी समस्या मौके पर आमजनों की समस्याओं का निराकरण किया! सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो व टीम ने कोटाडोल स्थित माँ दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश व क्षेत्र में सुख, समृद्धि, प्रगति, उन्नति, खुशहाली हेतु कामना की !