कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने की अफवाह फ़ैलाने वाले युवक के खिलाफ अपराध दर्ज…
कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी अफवाह सोशल मीडिया में फैलाने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में अंबिकापुर पुलिस ने कांग्रेसी नेता इरफान सिद्दीकी के परिवार के सदस्यों के खिलाफ अफवाह फ़ैलाने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह मामला अम्बिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने कांग्रेसी नेता इरफान सिद्दीकी के परिवार के सदस्यों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाने की अफवाह फैलाने पर अश्वनी गर्ग के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। अफवाह फैलाने को लेकर अम्बिकापुर में पहला मामला हुआ है।
लिखनी है कि सरगुजा कलेक्टर सारांश मित्तल ने भी अफवाहों से बचने की अपील की थी और ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही थी।