लॉक डाउन :::कोरिया के 10 स्टूडेंट्स जवाहर नवोदय विद्यालय आंधप्रदेश में फंसे लेकिन सुरक्षित… भाजपा नेता अंचल राजवाड़े की पहल पर… केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने वापस बुलाने का दिया आश्वासन…
जवाहर नवोदय विद्यालय, प्रकाशम आंध्रप्रदेश में अध्ययनरत कोरिया जिला के 10 विद्यार्थी 5 छात्र व 5 छात्राएं लॉकडाउन में फंसे हुए हैं। बच्चो के गार्जियनों के माध्यम से इसकी जानकारी भाजपा नेता अंचल राजवाड़े को जैसे ही मिली।
इस संबंध में अंचल ने सरगुजा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह से बात कर विद्यार्थियों को आंध्रप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाने की बात कही। सम्पूर्ण देश मे लॉकडाउन लागू होने के कारण किसी भी स्थिति में अनुमति नहीं मिलने से केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने संवेदनशीलतापूर्वक JNVS नई दिल्ली के डिप्टी डायरेक्टर एवं जवाहर नवोदय विद्यालय प्रकाशम आंध्र प्रदेश के प्रिंसिपल श्रीनिवास राव से टेलिफोनिक चर्चा कर उन बच्चों के बारे में जानकारी ले कर उन्हें सही समय पर संतुलित भोजन एवं उचित स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या कराने साथ ही उन्हें उनके माता-पिता से सुबह-शाम बात करने एवं हर पल की वस्तुस्थिति से अवगत कराने के लिए प्रिंसिपल को मोबाईल फोन उपलब्ध कराने हेतु दिशा-निर्देश दिया है। जिस पर प्रिंसिपल श्रीनिवास राव ने सकारात्मकता पहल करते हुए तत्परता दिखाते हुए केंद्रीय मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह को व्हाट्सएप के माध्यम से फोटोग्राफ्स व वीडियो भेजते हुए प बच्चों का पूरा ख्याल रखने और उन पर कोई भी दिक्कत नहीं होने का पूर्णतः आश्वासन दिया है।