लॉक डाउन में झोला लेकर रहा था घूम…पुलिस ने जब रोक कर झोला देखा तो ….उड़ गए होश…झोले में था यह …
सरगुजा रेंज के आईजी रतन लाल डांगी के मार्गदर्शन में पूरे सरगुजा रेंज सहित सूरजपुर जिले की पुलिस बड़ी मुस्तैदी से काम कर रही है। सूरजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के निर्देश पर जिले के पुलिस कोविड-19 की इस आपदा में जहां कोरोना योद्धा के रूप में डटे हुए हैं, वही अपराधियों पर भी नकेल कसी जा रही है। जिले में पूरी तरह नशीले व मादक पदार्थ विक्रेताओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
आज विश्रामपुर थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सतपता निवासी राहुल सोनी के द्वारा काफी लंबे समय से अवैध उत्तेजक नशीली दवाइयां करने का काम किया जा रहा है। वह आज भी नशीली दवाइयां बिक्री करने के लिए अपने घर से कार्मेल स्कूल विश्रामपुर की ओर आने वाला है। स्टाफ को सूचना देकर कार्यवाही वास्ते समस्त आवश्यक दस्तावेज के साथ स्कूल चौराहा की ओर गवाहों के साथ टीआई रवाना हो गए। वहां कुछ देर बाद में एक आदमी अपने हाथ में झोला लेकर आता दिखा, जिसे गवाहों की मदद से रोका गया व आरोपी नाम पूछने पर अपना नाम राहुल सीताराम सोनी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सतपता विश्रामपुर का होना बताया। संदेह के आधार पर राहुल सोनी को लिखित नोटिस दिया व आरोपी की तलाशी एवं उसके हाथ में रखे झोले की तलाशी लेने पर झोले के अंदर से 25 नग एविल इंजेक्शन 25 रेक्सोजेसिक इंजेक्शन, 100 नग फेंसीरेक्स सिरप कीमत ₹65000 सभी कप सिरप एवं इंजेक्शन सीलबंद हालत में मिले। जिसके संबंध में आरोपी से दस्तावेज पेश करने को कहा गया जो दस्तावेज पेश करने में असमर्थ रहा। बाद एनडीपीएस एक्ट के समस्त नियमों का पालन करते हुए आरोपी राहुल सोनी पिता स्वर्गीय सीताराम सोनी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सतपता के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 21c के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय सूरजपुर के समक्ष पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय, सहायक उपनिरीक्षक विमलेश सिंह, उमेश सिंह, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह ,इंद्रजीत सिंह, आरक्षक अखिलेश पांडेय, रवि पांडेय, हरविंदर सिंह, रमेश कसेरा व राजू तिवारी सक्रिय रहे।