
कोरोना को लेकर बड़ी खबर…छग के इस शहर में एक महिला कोरोना संक्रमित… एक्टिव मरीज हुए 23… 2 दिन में 16 मरीज…चिंता का विषय
कोरोना वायरस को लेकर छग से एक बड़ी खबर यह है कि भिलाई में एक कोरोना पॉजीटिव महिला की पुष्टि हुई है। जिसके बाद छग में कोरोना संक्रमित संख्या कुल 23 हो गयी है। पिछले 2 दिन में छग में कोरोना के 16 मरीज सामने आ गए हैं जो चिंता का विषय है।