
एनएसएस के कोरोना वारियर्स को बैंक, ऑफिस व अन्य भीड़-भाड़ वाली जगहों पर किया तैनात…कोरोना को लेकर सभी को कर रहे जागरूक…
अमरजीत सिंह
कलेक्टर कोरिया डोमन सिंह के निर्देशानुसार शासकीय पं. जे. पी. उपाध्याय महावि. पटना के रासेयो स्वयंसेवकों को कोरोना वारियर्स के रूप में तैनात करने के पूर्व महावि. में नायब तहसीलदार अंकिता पटेल,पटना थाना प्रभारी एस.पी.तिवारी, स्वास्थ्य विभाग से एन. जायसवाल तथा रासेयो जिला संगठक प्रो एम. सी. हिमधर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में दी गयी जानकारी का उल्लेख करते हुए जिला संगठक एम सी हिमधर ने बताया की प्रशिक्षण के दौरान रासेयो कोरोना वॉरियर्स स्वयंसेवकों को कोरोना से बचाव,बनाये गए नियमों ,सोशल डिस्टेंस को लेकर विभिन जानकारी दी गयी।जिसं.हिमधर ने बताया कि कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर गुरुवार से पटना स्थित इमली चौक, आदर्श चौक, स्टेट बैंक,लोकसेवा केंद्र, ग्रामीण बैंक, उप तहसील समेत अन्य भीड़ भाड़ वाली 8 जगहों पर कोरोना वॉरियर्स के 21 वालेंटियर्स की टीम सोशल डिसटेंस मेन्टेन कराने,मास्क पहनने तथा कोरोना जागरूकता के कार्य को सफल बनाने में अपना सराहनीय योगदान देने तथा देश को कोरोना मुक्त बनाने एक योद्धा के रूप में कार्य कर रहे है। प्रशिक्षण के दौरान पटना महाविद्यालय प्राचार्य आई. एल. देवांगन, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी एस. एस.राजवाड़े व सहायक रोहित कुमार साहू के द्वारा वालेंटियर्स को सुरक्षा से जुड़ी सामग्री कैप,मास्क, ग्लब्स व सेनेटाईजर प्रदान किया गया। जो कि कोरोना युद्ध मे बचाव ओर जागरूकता के कार्य मे आवश्यक शस्त्र है।