
छग में कोरोना ब्लास्ट…. आज 56 नए कोरोना पॉजीटिव… आंकड़ा 349…277 का इलाज जारी..
प्रवासियों के वापस छत्तीसगढ़ आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। एक ही दिन में आज छत्तीसगढ़ में 56 नए मरीज सामने आये हैं। दोपहर तक प्रदेश में 14 नये मामले सामने आये थे.. शाम होते-होते 42 नये मरीज की पुष्टि हुई है। बताया जाता है कि मुंगेली में 23, बेमेतरा में 10, जशपुर में 01, बिलासपुर में 2, बालोद से 5 में मरीज मिले हैं। इससे पहले दोपहर में राजनांदगांव में 12 नये मरीज मिले थे। वहीं बेमेतरा में 2 नये केस सामने आये थे। अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 277 हो गयी है।छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 349 संक्रमित मिले है,जिसमें 72 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। शेष 277 मरीजों का उपचार जारी है।