अब अगस्त तक नहीं खुलेंगे स्कूल..केंद्र सरकार का फैसला… कोरोना के लगातार बढ़ते केस..
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ये फैसला लिया है कि अब देश मे स्कूलो को अगस्त तक नहीं खोला जाएगा ।
इस विषय मे केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा है कि हालात की समीक्षा करने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। वहीं छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने भी कहा कि केंद्र सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार यहाँ भी 1 जुलाई से स्कूल नहीं खुलेंगे । केंद्र सरकार की अगली गाइडलाइन देखकर ही अगले निर्णय लिया जायेगा ।
उल्लेखनीय है कि देश मे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है जिससे आगे के खतरे को देखते हुए स्कूलों को 1 अप्रैल तक नहीं खोलने का फैसला अब लोगों के लिए उचित नजर आ रहा है। जुलाई में स्कूल खोले जाने के निर्णय का लोगों ने पहले भी काफी विरोध किया था। कई पैरंट्स ने कहा था कि हमारे बच्चे टेस्टिंग किट नहीं हैं उन्होंने यह भी कहा था कि बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग, हैंडवाश और मास्क लगाने का निरंतर ज्ञान नहीं है इस वजह से खतरा बढ़ सकता है।