
बड़ी ब्रेकिंग:: कोरिया में फिर एक कोरोना पॉजीटिव…आज हुए 4 मरीज..24 घण्टे में 6 नए केस…कोरिया में कुल हुए 44…
कोरोना को लेकर आज सुबह से कोरिया में फिर बुरी खबर आई है। सुबह 3 कोरोना मरीज मिलने के बाद एक और मरीज के मनेन्द्रगढ़ के घाघरा क्वारेंटीन सेंटर से मिलने की पुष्टि हुई है। इस क्वारेंटीन सेंटर से कुल 3 मरीज निकल चुके हैं। पिछले 24 घण्टे में कोरिया में 6 कोरोना पेशेंट सामने आ चुके हैं।
कोरिया में कुल 44 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं। वही 5 ठीक हो कर घर वापस आ गए हैं। कुल एक्टिव 39 हो गए है।