
ब्रेकिंग::कोरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही..2 सट्टेबाज व 5 जुआरी गिरफ्तार…55 हजार जब्त…नए TI ने दिखाया अपना अंदाज..
कोरिया जिले के चिरमिरी थाना प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी ने पदभार संभालने के साथ ही अपराधियों में कड़ी कार्यवाही का सन्देश देते हुए 2 सटोरिये सहित 5 जुआरियों को धर दबोचा।
मिली जानकारी के अनुसार कोरिया पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया डॉ पंकज शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक पीपी सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिरमिरी सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में थाना चिरमिरी के द्वारा टीम बनाकर मुखबीर सूचना पर थाना चिरमिरी क्षेत्र हल्दीबाड़ी में 10 जून को 3:30 बजे कलसी दफाई हल्दीबाड़ी में वनस्पति उर्फ बंशी पिता स्व. मूरत ठाकुर कलसी दफाई हल्दीबाड़ी के द्वारा रूपये पैसे का दांव लगाकर सटटा पटटी अंक काटते समय थाना चिरमिरी के पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उसके कब्जे से नगदी रकम 3000 रूपये एवं एक सफेद कागज में सटटा पटटी लिखा अंक तथा पेन को जप्त कर थाना चिरमिरी में धारा 4(क) जुआ एक्ट कायम किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में ASI बलराम चौधरी, आरक्षक जय ठाकुर, दिनेश उइके की सराहनीय भूमिका रही।
इसी प्रकार चौकी कोरिया क्षेत्र में 10 जून को ही 05:30 बजे धोबी दफाई डोमनहिल में प्रशांत सेटठी पिता सुकरा सेटठी उम्र 32 वर्ष उड़िया दफाई डोमनहिल के द्वारा रूपये पैसे का दांव लगाकर सटटा पटटी अंक काटते समय थाना चिरमिरी चौकी कोरिया के पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उसके कब्जे से नगदी रकम 550 रूपये एवं एक सफेद कागज में सटटा पटटी लिखा अंक तथा पेन को जप्त कर थाना चिरमिरी में धारा 4(क) जुआ एक्ट कायम किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी ASI राकेश शर्मा,आरक्षक प्रेम प्रवीण लकडा, रमेश यादव की सराहनीय भूमिका रही।
वही बरतुंगा में उसी दिन 9 बजे रात्रि पीछे गली में 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दाव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे जुआरी 1. फिरोज खान पिता कामदार खान उम्र 41 वर्ष, 2. शमशाद खान पिता निजामुददीन उम्र 40 वर्ष, 3. प्रशांत पिता मुंघारे उम्र 33 वर्ष 4. जय प्रकाश पिता रामाधीन सतनामी उम्र 36 वर्ष, 5. आरिफखान पिता कलाम खान 32 वर्ष सभी बरतुगा थाना चिरमिरी को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उनके कब्जे से रकम 51200 रूपये, 52 पत्ती ताश एंव एक पुराना चटाई को जप्त कर थाना चिरमिरी में धारा 13 जुआ एक्ट कायम किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक अनिल साहू, आरक्षक रवि शर्मा, हरिश शर्मा, अशोक मलिक, राजेश सिंह, बृजेश पैकरा, दिनेश उइके की सराहनीय भूमिका रही।