
RES की बनी पुलिया-स्टॉप डेम बारिश की बूंदों में बही..सोशल मीडिया में जानकारी मिलने पर सख्त हुए MLA गुलाब कमरो ने भुगतान रोक कर जांच के दिए आदेश…
कोरिया जिले के भरतपुर विकासखण्ड में RES विभाग द्वारा बरेल चलकी नाला में पुलिया सह स्टापडेम लागत 23 लाख के घटिया निर्माण कार्य की शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रामीणों ने MLA गुलाब कमरो से की। ग्रामीणों ने बताया कि पहली बारिश में ही पुलिया बह गई और ठेकेदार को 7 लाख का भुगतान भी कर दिया गया।
जिसके बाद तत्काल जांच के आदेश देते हुए गुलाब कमरो ने जांच पूर्ण होंने तक भुगतान में रोक लगाने के दिए निर्देश विभाग के अधिकारी को दे दिए हैं।
विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि पिछले सरकार की तरह घटिया निर्माण कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभागों व निर्माण एजेंसियों को कार्य के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना होगा।