
कोरिया की बेटी आराध्या बनी लिटिल स्टार सोल सिंगर की रनर अप…राज्यमंत्री गुलाब कमरो, स्थानीय विधायक सिंहदेव सहित अनेक लोगो ने दी शुभकामनाएं…कई मौकों पर जिले का नाम कर चुकी है रोशन
बैकुंठपुर की लाडली होनहार बिटिया आराध्या गुप्ता के little star soul singer 2020 की उपविजेता बनने के साथ ही लोगों के द्वारा उन्हें बधाई देने का सिलसिला आरंभ हो गया है। आज सोमवार को सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री गुलाब कमरो ने आराध्या गुप्ता को बुलाकर किया सम्मानित और उज्ज्वल भविष्य हेतु आशीर्वाद देते हुए इसी तरह जिले का नाम रोशन करने को कहा। इसी तरह स्थानीय विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने आराध्या को बधाई देते हुए उसे कोरिया की होनहार बेटी बताया। आराध्या को भाजपा नेता संजय अग्रवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे, समाजसेेेवी अमिताभ गुप्ता सहित अनेक लोगों नेेे बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि श्री कान्हा फाउंडेशन के द्वारा राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन सिंगिंग कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया था जिसमें देश-विदेश के 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। निर्णायक की भूमिका में श्री कान्हा फाउंडेशन की अध्यक्ष सुरों की सरताज संगीतज्ञ श्रीमती अनिता खंडेलवाल, पद्मश्री प्राप्त भजन सम्राट अनूप जलोटा, पद्मश्री प्राप्त संगीत सम्राट ल कैलाश खेर रहे। एंकर की भूमिका में टोनी शुक्ला डायरेक्टर ब्रेन ऑन हायर रहे।
तीन चरण में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में आराध्या गुप्ता 16,000 विवर्स 5,000 लाइक कमेंट और शेयर तथा निर्णायक गणों के संयुक्त अभिमत के साथ देश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आराध्या की इस सफलता से पूरे नगर में हर्ष का वातावरण व्याप्त है। आराध्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता सहित समस्त नगरवासियों एवं शुभचिंतकों को दिया जिनके आशीर्वाद के फल स्वरुप वह इस मुकाम को हासिल कर सकी ।तथा उन्होंने अपनी इस जीत को समस्त कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर, नर्स पुलिस विभाग, मीडिया को समर्पित किया जो इस संकट के समय में देश को कोरोना मुक्त करने में जी जान से जुटे हुए हैं। बैकुंठपुर के गणमान्य नागरिकों, केंद्रीय विद्यालय बैकुंठपुर परिवार ने बच्ची आराध्या के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्हें बधाई प्रेषित की है। दस वर्सीय आराध्या गुप्ता जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं नोटरी श्री बिहारीलाल गुप्ता की पोती एवं शिक्षा विभाग के व्याख्याता द्वय शैलेन्द्र गुप्ता एवं श्रीमती चित्रलेखा गुप्ता की सुपुत्री हैं तथा केंद्रीय विद्यालय बैकुंठपुर की कक्षा छठवीं की विद्यार्थी है। आराध्या इसके पूर्व ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता में भी जिले के साथ पूरे राज्य का नाम रोशन कर चुकी हैं।