
कोरोना ब्रेकिंग::छग में आज 107 नए मरीज…आँकड़ा 2134.. एक्टिव 755…मौत 11…
छत्तीसगढ़ में आज ही केवल कोरोना के 107 नये केस सामने आ चुके हैं। जिसमे केवल राजनांदगांव से ही 53 मरीज हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 755 हो गये हैं। वहीं कुल संक्रमित बढ़कर 2134 हो गए हैं। जबकि 1368 मरीज ठीक होकर अपने घर में लौट चुके हैं। प्रदेश में कोरोना से कुल 11 मौत हुई है।