
योग, सूर्यग्रहण और फादर्स डे के नाम रहा यह रविवार…
अमरजीत सिंह
21 जून की रविवार का दिन सभी के लिए स्वास्थ्य,समृद्धि,पूजा पाठ व मनोदशाओं से भरा रहा। कोरोनाकाल के इस समय मे लोगों के द्वारा छूट्टी,योग दिवस,फादर्स डे मनाते हुए व सूर्य ग्रहण पश्चात पूजा पाठ भी किया। आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोरोना वायरस के महामारी को ध्यान में रखते हुए,सभी ने डिजिटल सेवा का इस्तेमाल करते हुए,ऑनलाइन के मध्यम से जुड़कर सभी ने योग करते हुए,अनेकता में एकता का परिचय दिया।
देश के प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री समेत सभी जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपनी भागीदारी दी। साथ ही आर्मी,सैनिक, पुलिस बल,एनसीसी, एनएसएस के लोगों ने भी योग दिवस में हिस्सा लिया। कहा जाता है,कि योगबल जमा करने के लिए मंशा बहोत ही शुद्ध और श्रेष्ठ होनी चाहिए।तभी हम परमात्मा शक्तियों का अनुभव कर सकेंगे।। कई वर्षों साल बाद आज सन 2020 में साल का पहला सूर्यग्रहण भी है।इस 6 घण्टे तक रहने वाले सबसे लंबे सूर्यग्रहण को सारी दुनिया मे अलग अलग समय पर देखा जा रहा है। ग्रह नक्षत्रों का यह दुर्लभ संयोग सूर्यग्रहण लोगों के लिए एक मनोरंजन बना हुआ है।इसे लेकर सभी जगह पर महायज्ञ, पूजा- अर्चना व मन्त्रोंजाप किये जा रहे है।जिससे कि यह सूर्यग्रहण सभी के लिए लाभदायक हो तथा विश्व मे फैली कोरोना महामारी जैसे संकट को खत्म करने व निजात दिलाने वाला हो।