
खबर का असर:: बैकुण्ठपुर के स्कूलपारा में घोषित कन्टेनमेंट जोन मुक्त…आज ही PAGE-11 ने लगाई थी खबर…


PAGE-11 की खबर के बाद कलेक्टर सत्य नारायण राठौर द्वारा नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के स्कूलपारा में घोषित कन्टेनमेंट जोन में विगत 28 दिनों में कोई भी नए कोरोना पाजीटिव केस नहीं मिलने पर घोषित कन्टेनमेंट जोन को दिनांक 8 जुलाई 2020 को रात्रि 12 बजे से मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा है कि इस क्षेत्र में जिन व्यक्तियों को होम क्वारेंटाईन किया गया है उनके कोरेन्टाईन अवधि तक यथास्थिति बनी रहेगी। चिन्हांकित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान शासन के नियमानुसार संचालित होंगे। इन क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति को कोरोना से संबंधित लक्षण होने पर तत्काल कंट्रोल रूम के प्रभारी सुखनाथ अहिरवार अपर कलेक्टर के मोबाईल नंबर 7587371661 पर सूचित करना होगा।