मंत्री जी महीने में एक बार कोरिया जरूर आइए..! सड़क बने या ना बने कम से कम आप के आने पर मरम्मत तो हो जाएगी…मंत्री का डर…
12 July 2020
कोरिया जिला मुख्यालय की सड़कें राष्ट्रीय राजमार्ग में होने के बावजूद किस तरह खस्ताहाल हैं यह किसी से छुपा नहीं है। तकरीबन 2 साल से ओड़गी नाका पेट्रोल पंप से लेकर रामानुज स्कूल के गेट तक जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं जो जरा सी बारिश में तालाब का रूप धारण कर लेते हैं। जिसके बाद छोटी-मोटी दुर्घटनाएँ होना आम सी बात हो जाती है।
इसी सड़क से कलेक्टर से लेकर अनेक अधिकारी व विधायक से लेकर अनेक अधिकारी गुजरते हैं। उनके संज्ञान लेने के बावजूद NH के अधिकारियों के कान में जूं तक नही रेंगती बल्कि जू के गैंडे की तरह मोटी चमड़ी में कोई असर ही नही होता न फोन उठाते हैं। इससे साफ है कि NH के अधिकारियों को जिले के कलेक्टर व विधायक का तनिक भी भय नही है। लेकिन ये लोग मंत्री जी से गजब डरते हैं।
शायद यही वजह है कि 8 जुलाई को प्रभारी मंत्री शिवकुमार डहरिया के आने की जानकारी मिलते ही सुबह से सड़कों के रेती और गिट्टी डाल कर गड्ढो को पाट कर मंत्री जी के कोप भजन का शिकार होने से बच गए। इसलिए शहर की जनता ने मंत्री जी से अपील की है कि मंत्री जी महीना में कम से कम एक बार जिला मुख्यालय जरूर आइए ताकि सड़क सहित सारी अव्यवस्था दूर हो सके।