
रविकांत बने प्रेस क्लब मनेन्द्रगढ़ के अध्यक्ष…कार्यकारिणी का शीघ्र होगा विस्तार…
प्रेस क्लब मनेन्द्रगढ़ की एक बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित की गई। बैठक में प्रेस क्लब के नए अध्यक्ष का मनोनयन किया। वरिष्ठ पत्रकार रामप्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में पत्रकार गुरदीप अरोड़ा ने प्रेस क्लब के नए अध्यक्ष बनाने को लेकर रविकांत सिंह राजपूत का नाम प्रस्तावित किया गया। जिसका समर्थन उपस्थित सभी सदस्यों ने किया। सदस्यों की सहमति के बाद रविकांत सिंह राजपूत को प्रेस क्लब का नया मनोनीत किया गया। अध्यक्ष मनोनीत किये जाने के बाद रविकांत सिंह राजपूत ने सभी सदस्यों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
बैठक में श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष मृत्युंजय चतुर्वेदी, रफीक मेमन, रामप्रसाद गुप्ता, रंजीत सिंह, अरुण श्रीवास्तव, गुरदीप अरोड़ा, एस एल वर्मा, दिनेश द्विवेदी, प्रशांत तिवारी, अमित श्रीवास्तव, राकेश मेघानी, विक्रम साहू, अशोक श्रीवास्तव, राजेश सिन्हा मौजूद थे।