
कोरोना ब्रेकिंग::बैकुंठपुर नपा क्षेत्र कंटेन्मेंट जोन हुआ घोषित…3 दिन का लॉक डाउन..4 से 6 अगस्त…किराना, फल सब्जी…
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर शहर में कोरोना के कम्यूनिटी स्प्रीडिंग की दस्तक के साथ ही जिला कलेक्टर एसएन राठौर ने बैकुंठपुर नगरपालिका क्षेत्र को पूरी तरह कंटेन्मेंट जोन 4 से 6 अगस्त तक के लिए घोषित कर दिया है। इस दौरान गैर जरूरी परिवहन बन्द रहेगा। किराना, फल, मीट, चिकन, अंडा व सब्जी की दुकानों को सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक कि अनुमति दी गयी है। वहीं घर-घर दूध व अखबार बांटने की अनुमति सुबह 10 बजे तक दी गयी है। मेडिकल सेवाएं जारी रहेंगी। बैंक आदि खुलेंगे। मीडिया के अलावा आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी।



