
देश भर के विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता एवं नागरिक गण 5 अगस्त को करेंगे हवन पूजन…मनाएंगे उत्सव -अमित श्रीवास्तव
कोरिया/ 5 अगस्त को अयोध्या में श्री राम मंदिर के भूमिपूजन अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरा देश हर्षोल्लास के साथ तैयार है। विश्व हिंदू परिषद संभाग मंत्री अमित श्रीवास्तव ने जिले भर के संगठन के समस्त कार्यकर्ता एवं राम भगत से आग्रह किया है कि सभी लोग अपने घरों में एवं मंदिरों, देवालयों में सुबह 10.30 बजे से 1 बजे तक पूजन हवन, श्री हनुमान चालीसा, सुंदर कांड, गायत्री मंत्र एवं वैदिक मंत्रों का जाप करेंगे। सभी सरगुजा संभाग के सभी जिला एवं मंडल एवं ग्राम स्तर तक आयोजन किया गया है आग्रह किया गया है कि आम जनता भी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल अनुष्ठान में भाग ले हम सब के पूर्वज लगभग 500 वर्ष से इसका इंतजार कर रहे हैं, जो कि हम सब प्रभावशाली है कि यह पुण्यतिथि इस आंखों से देखने का सौभाग्य मिल रहा है, एवं व्यवसायियों,धार्मिक संगठनों, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,भारतीय जनता पार्टी ,एकल विद्यालय, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषदके विभिन्न अनुषांगिक संगठनों से संपर्क स्थापित कर प्रत्येक घरों में उत्सव मनाने की योजना बनाएंगे। 5 अगस्त को सायं 7 बजे 5 ,21, 51, 101, 1001 या सामर्थ्य अनुसार दीपक प्रज्वलित करेंगे। साथ ही सामूहिक रूप से मंदिरों देवालयों में रोशनी, झालर इत्यादि के साथ दीपक प्रज्ज्वलित करेंगे। शाम के कार्यक्रम की तैयारी करेंगे।
अमित श्रीवास्तव ने राम मंदिर निर्माण को प्रत्येक हिन्दू एवं रामभक्त के आस्था का सम्मान बताया है । उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने पीढ़ियों से हिन्दू व सम्पूर्ण मानवता की रक्षा,एवं देश की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए राम मंदिर निर्माण के आधारशिला रखने का निर्णय लिया है।उनके इस महान निर्णय के लिए सम्पूर्ण देश अपने प्रधानमंत्री के प्रति कृतज्ञता भेंट करने को आतुर है। ऐसे में हमारे छत्तीसगढ़ के साथ सरगुजा विभाग भी पीछे नहीं रहेगा बल्कि घर घर में उत्सव मनाते हुए भगवान श्री राम के प्रति अपनी आस्था एवं साधु संतों,कारसेवकों और रामभक्तों के जीवन दान के लिए भी आभार मानेगा।
अमित श्रीवास्तव ने प्रदेश भर के नागरिकों को इस उत्सव में भाग लेने व भूमिपूजन के कार्यक्रम को लाइव देखने का भी आग्रह किया है।