धमधा एवं ठेलका केन्द्र के 72 गांव के 21 सौ उपभोक्ताओं मिलेगी विद्युत देयक जमा करने की सुविधा
धमधा में एटीपी मशीन का शुभारंभ
दक्षिणापथ, दुर्ग। विकासखण्ड मुख्यालय धमधा में नवनिर्मित एटीपी मशीन का शुभारंभ किया गया है। इससे धमधा एवं ठेलका वितरण केन्द्र के ग्रामीण उपभोक्ताओं को विद्युत देयक भुगतान करने की सुविधा मिलेगी। पूर्व में विभागीय कर्मचारियों द्वारा देयकों का भुगतान दोपहर 2 बजे तक लिया जाता था। इसके पश्चात् ग्रामीण उपभोक्ता विद्युत वितरण केन्द्र कार्यालय पहुंचते थे। देयक काउंटर बंद होने पर देयकों का भुगतान नहीं हो पाता था। चूंकि बैंक बंद होने के पूर्व राशि बैंक में जमा करना होता है। एटीपी मशीन की स्थापना हो जाने से धमधा एवं ठेलका केन्द्र के 72 गांव के लगभग 2100 उपभोक्तओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा। अब ग्रामीण उपभोक्ता एटीपी मशीन पर दोपहर 1 बजे से 1.30 बजे के समय को छोड़कर सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे विद्युत देयक जमा कर सकेंगे। एटीपी मशीन का कार्यपालन निर्देशक द्वारा किया गया।