
कोरोना ब्रेकिंग::कोरिया में आज निकले 63 पॉजीटिव…अब तक 27 सौ पार…24 मौतें..कुल एक्टिव मरीज हैं …
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहें हैं। हालांकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में भी लगातार व्रद्धि हो रही है। कोरिया जिले में आज कुल 63 पॉजीटिव मरीज सामने आए हैं। जिसमे बैकुंठपुर 14, मनेन्द्रगढ़ 19, चिरमिरी 20, खड़गवां 06, चरचा 02, सोनहत और लेदरी 1-1 हैं। आज ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 51 है। अभी तक कोरिया में कुल 2765 मरीज सामने आ चुके हैं जिसमे 2310 ठीक हो चुके हैं व एक्टिव मरीज अभी 406 हैं। कोरिया में अभी तक कोरोना से 24 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है।