
तहसील ऑफिस में किसान हो रहे परेशान… संसदीय सचिव से शिकायत के बाद भी नही हुई सुनवाई…रकबा सुधारने 2 साल से किसान लगा रहे चक्कर…
रक्षेन्द्र प्रताप सिंह
सूरजपुर जिले के भैयाथान का तहसील कार्यालय भ्रष्टाचार का प्रमुख अड्डा बन गया है. किसानों के हितों की अनदेखी करना तो इस कार्यालय में आम है. यहाँ कभी राजस्व प्रकरणों की फाइल ही गायब हो जाती है. तो कभी फाइल के कुछ अहम पन्ने. मजे की बात है कि आला अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बाद भी किसी भी बाबू या जिम्मेदार के विरुद्ध कोई कार्यवाही भी नहीं होती है. मामले की शिकायत भटगाव विधायक एवं संसदीय सचिव पारस नाथ राजवाड़े से किये जाने के बाद भी मसले का कोई हल नहीं निकला उल्टा पीड़ित को कार्यालय द्वारा परेशांन किया जा रहा है. इतना ही नहीं कई किसानों द्वारा धान की बिक्री के लिए पंजीयन किये जाने का आवेदन दिये जाने के बाद भी उन किसानों का पंजीयन तक नहीं हो सका है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशों की भैयाथान अनुविभाग राजस्व क्षेत्र में धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. प्रदेश के मुखिया जहाँ किसानों की चिंता कर रहे हैं वहीं भैयाथान तहसील कार्यालय में किसानों को जमकर परेशांन किया जा रहा है. चढ़ावा न मिलने के कारण जहाँ दो साल में भी रकबा सुधार जैसे मामूली प्रकरण पर किसानों को कार्यालय में बार बार घुमाया जा है. वहीं एक प्रकरण की फाइल ही गायब कर दी गयी है और किसान को आदेश की नकल भी नहीं दी जा रही है. इतना ही नहीं कई किसानों का धान की बिक्री के लिए पंजीयन का आवेदन भी वापस कर दिया गया है. जिससे किसानों को अपना धान बिचौलियों को कौड़ी के भाव बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है.