
डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल का बाबू बना परसेंटेज बाबू…बिना कमीशन लिए नही चलाता है कलम…
शमरोज खान सूरजपुर
सरकारी महकमे के कर्मचारी यूं ही नही लोगो को बेवजह परेशान करने और कमीशन मांगने के लिए बदनाम नहीं है…सूरजपुर जिले के जिला हॉस्पिटल के एक बाबू इसका महज एक कुख्यात उदाहरण मात्र हैं। जो बिना परसेंटेज लिए अपना बुखार भी किसी को नही देते हैं अर्थात बिना कमीशन या कहें कि रिश्वत लिए बिना कलम नही चलाते। एक जिम्मेदार नागरिक व व्यापारी ने नाम न झापने कि शर्त पर बताया कि उक्त बाबू बहुत बड़ा ही कमीशन खोर है हर चीज में उसे परसेंटेज चाहिए ही। उक्त व्यापारी ने शीघ्र ही उक्त बाबू के लेनदेन सम्बन्धित दस्तावेज और ऑडियो उपलब्ध कराने की बाद कि है। जिसे हम उपलब्ध होते ही अगले अंक में बकायदा नाम और फ़ोटो सहित प्रकाशित करेंगे।