
मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप में कोरिया के खिलाड़ियों ने दिखाया दम..जीते रजत व कांस्य पदक..कलेक्टर, SPऔर स्पोर्ट्स ऑफिसर ने दी…
कोरिया जिला सेल्फ डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन के खिलाड़ियों ने प्रमुख निर्देशक वरुण पाण्डेय,मुकेश गम्भीर एवं उपेंद्र प्रधान के नेतृत्व में 11 वी राज्यस्तरीय सब जूनियर,जूनियर एवं सीनियर वुशु मार्शल आर्ट चेम्पियनशिप 10 से 11 जनवरी 2021 को संत पालोटी इंटरनेशनल रेसिडेंशियल स्कूल डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव में कोरिया जिले के टीम ने भाग लेकर शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 कांस्य एवं 1 रजत पदक जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया।
छत्तीसगढ़ वुशु एसोसिएशन,छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित उक्त चेम्पियनशिप में जिले के देवनारायण सिंह पिता कंशलाल, शिवम सागर पिता निर्मल कुमार, खिलाड़ियों का चयन नेशनल वुशु चेम्पियनशिप हेतु किये जाने पर जिले के कलेक्टर एस. एन. राठौर ,पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह एवं जिला खेल अधिकारी राजेन्द्र सिंह खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने खिलाड़ियों को बधाई देकर आगे बढ़ते रहने को प्रोत्साहित किया है, जिले के वुशु एसोसिएशन के अवधेश राजवाड़े सेंसई रवि पांडेय आयुष महाराज , विद्या सागर प्रजाति , अशोक यादव ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए कोरिया जिले की एक शानदार उपलब्धि बताया है।