
SECL मुख्यालय हेतु चौरसिया सांसद प्रतिनिधि हुए नियुक्त…
अनूपपुर//
मप्र के शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने कोल इंडिया के एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर के श्रमिक समस्याओं एसईसीएल से संबंधित समस्त कार्यों तथा बैठको के लिए अपना प्रतिनिधि कोयलांचल क्षेत्र के समाजसेवी सुनील कुमार चौरसिया को नियुक्त किया है। कोयलांचल क्षेत्र में लंबे समय से कोयला कामगारों की समस्याओं को लेकर काम करने वाले समाजसेवी श्री चौरसिया को सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर शहडोल संसदीय क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा शहडोल संसदीय क्षेत्र के सांसद श्रीमती हिमाद्रि नरेंद्र मरावी सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि सुनील चौरसिया प्रारंभ से ही कोयलांचल क्षेत्र की समस्याओं सहित क्षेत्र की समस्याओं के लिए सक्रिय रहे हैं , अनूपपुर जनपद पंचायत में जनपद सदस्य के रूप में भी दायित्व का निर्वहन करने के साथ ही वर्तमान समय में लंबे समय से श्री चौरसिया पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़कर कोयलांचल टाइम्स समाचार पत्र ही संपादन कर रहे हैं।
सुनील चौरसिया सामाजिक क्षेत्रों के साथ-साथ एनजीओ के क्षेत्र में एवं सूचना का अधिकार विषय में राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाले श्री चौरसिया कोयलांचल क्षेत्र की समस्याओं से भली भांति परिचित है ,इन्हें यह दायित्व मिलने से निश्चित रूप से कोयलांचल क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा और क्षेत्र की समस्याओं को सांसद महोदया से अवगत कराकर एसईसीएल मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों से आपसी तालमेल बनाकर क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का पूरा पूरा प्रयास किया जाएगा। वही एसईसीएल उपक्रम में वर्षों से लंबित पड़ी परियोजनाएं स्वीकृत होने के बावजूद आज दिनांक तक प्रारंभ नही हो सकी है उन परियोजनाओं के प्रारंभ किए जाने के मुहिम में भी श्री चौरसिया विगत कई माह से संघर्षरत है उन परियोजनाओं को प्रारंभ कराने की पुरजोर कोशिश की जाएगी, जिससे क्षेत्र में कोयला खदानों का संचालन हो सके और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी मिल सके।
