
विधायक कमरो ने मांगी माफी…जताया अफसोस.. सोशल मीडिया में…अपने क्षेत्र की जनता से कहा..
🙏क्षमा-याचना🙏
अत्यन्त ऐतिहासिक और अतिदुर्लभ महत्वपूर्ण अवसर कल बसन्त पंचमी के पावन पर्व पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत कर कमलों से सिद्धबाबा पहाड़ में मन्दिर निर्माण के जीर्णोद्धार और नवीन मन्दिर निर्माण कार्य का शुभारंभ होगा।
मैं स्वयं महादेव का अनन्य भक्त हूं, मै अपने प्रयत्नों के उपरान्त भी इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा नहीं बन पा रहा हूं। संगठन और हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा संघ हित की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी मुझे दी गई है,फलतः इस जिम्मेदारी के कारण राज्य से बाहर हूं ।
मुझे बहुत खुशी है और इस बात का हार्दिक अफसोस है कि मै इस परम,पावन, पुनीत बेला पर आप सबके बीच उपस्थित नहीं हो पा रहा हूं।
मैं समिति सदस्यों व भक्तजनों से क्षमा प्रार्थी हूं
विशेष-कल माननीय चरणदास महंत मन्दिर निर्माण के साथ 49 लाख से बनने वाली सड़क निर्माण का भी भूमिपूजन करेंगे
।। ॐ नमः शिवाय ।।
आप सब का अपना,
गुलाब कमरो
🙏🙏🙏🙏