
भगवा ध्वज निकालने का मामला गरमाया…देवरहा बाबा सेवा समिति और गौरक्षा वाहिनी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन… कलेक्टर ने कहा…
अनूप बड़ेरिया
नगर पालिका प्रशासन द्वारा घड़ी चौक फव्वारा चौक से धार्मिक भगवा ध्वज को निकालने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है आज देवराहा बाबा समिति और गौ रक्षा वाहिनी ने इसके संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान देवराहा बाबा समिति के संरक्षक शैलेष शिवहरे, भानु पाल, गौ रक्षा वाहिनी के अध्यक्ष अनुराग दुबे, अमिताभ गुप्ता, अजय गुप्ता, सुभाष साहू, अभिनेंद्र सिंह, हितेंद्र प्रताप सिंह, सुदीप सोनी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
ज्ञापन में बताया गया कि हमारे बैकुंठपुर में शिवशक्ति महायज्ञ को दृष्टिगत रखते हुए नगर के सामाजिक एवं धार्मिक संगठनो के द्वारा आपसी सहयोग एवं भक्ति भाव के साथ एक दिन पहले बैकुंठपुर के प्रमुख स्थानों पर भगवा झंडा लगाया गया था। जिसे बैकुंठपुर नगर पालिका परिषद के प्रशासकों एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा धार्मिक भगवा झंडा को निकलवा दिया गया। जबकि यह राजनीतिक दल का ध्वज नहीं है बल्कि इसके पहले राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर लगे हुए थे जिसे नहीं निकलवाया गया था। और अभी कोई चुनावी आचार संहिता भी नहीं लगी हुई है। धार्मिक संगठनों के सदस्यों ने इस पर गंभीर आपत्ति करते हुए जिला कलेक्टर से कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
धार्मिक संगठनों के ज्ञापन पर कलेक्टर ने कहा है कि इस संबंध में उचित कार्यवाही की जाएगी।