
जिले में एक बार फिर एक उद्योग परियोजना के विस्तार स्थापना के लिए जन सुनवाई की तारीख हुई घोषित …. पढ़िए इस उद्योग के लिए इसकी की जानी है विस्तार … इतने हेक्टयर जमीन की है जरूरत ……विरोध का दौर भी शुरू …क्या थी इतनी जल्दी ……..
रायगढ़।
जिले एक बार फिर एक उद्योग परियोजना के विस्तार के लिए वन, पर्यावरणीय, जलवायु इफेक्ट को लेकर जन सुनवाई होने जा रहा है एक तरफ जिले का पर्यावरण अपने चरम स्तर पर है काले औद्योगिक डस्ट ने आम लोगो का जीना मुहाल कर रखा है। ऐसे में एक और जन सुनवाई सुनिश्चित की गई है। इस उद्योग के परियोजना विस्तार के लिए 4.21 हेक्टयर जमीन की जरूरत है।
जिले के एक और उद्योग की जनसुनवाई के लिए पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय नई दिल्ली की अधिसूचना 2006 के तहत मेसर्स एसएस स्टील एन्ड पावर ग्राम पाली रायगढ़ के इन्डेक्सन फर्नेस 10 गुना 1 क्षमता 30 टन / वर्ग से इंडक्शन फर्नेश विथ सीसीएम 10 टन गुना 5 नग क्षमता 1,61,700 टन /वर्ष प्रस्तावित री-रोल्ड स्टील क्षमता 1,48,764 टन /वर्ष (थ्रू हॉट चार्ज) प्रस्तावित एच बी वायर यूनिट या एमएस पाइप क्षमता 1,41, 326 टन/वर्ष की स्थापना के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई बाबत पर्यावरण संरक्षण मंडल में आवेदन दिया गया था। उक्त क्षमता विस्तार परियोजना के सम्बंध में आपत्ति टीका टिप्पणी, विचार 30 दिवस के भीतर क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण संरक्षण मण्डल रायगढ़ में मौखिक अथवा लिखित में प्रस्तुत किया जाने के लिए छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल रायपुर द्वारा सूचना जारी किया गया है। जिसमे कहा गया है कि कार्यालयीन समय मे इस सम्बंध में प्रस्तुत किया जाना है। इस परियोजना के लिए जन सुनवाई 24 मार्च 2021 दिन बुधवार को तमनार स्थित बंजारी मन्दिर के पास लोक सुनवाई रखी गई है। इसमें यह भी उल्लेखित किया गया है कि कोरोना वायरस रोकथाम के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। इसकी ईआईए रिपोर्ट निर्धारित कार्यालयों में अवलोकन व पठन के लिए रखा गया है।
अब सवाल उठता है कि कोरोना के दूसरे लहर के बढ़ते कदम को देखते हुए और बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए भी लोक सुनवाई नियत की गई है। इसके लोक सुनवाई के विरोध में भी लोग सामने आने लगे हैं। समाजिक कार्यकर्ता राजेश त्रिपाठी व युवा कांग्रेसी नेता रानू यादव तो मुखर होकर विरोध में सामने आ गए हैं। अब देखना है कि इस लोक सुनवाई का ऊँट किस करवट बैठता है।