
भाजपा के युवा नेता ओपी चौधरी के जवाब में कांग्रेस ने भी पलटवार किया है।कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अशोक अग्रवाल ने विज्ञप्ति के माध्यम से ओपी चौधरी को आइना दिखाते हुए कहा*
आदरणीय ओपी चौधरी जी सादर नमस्ते आप ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी को एक चिट्ठी लिखी,चिट्टी में शब्दों का मायाजाल बुनकर उनको एक गैर व्यवहारिक प्रशाशक सिद्ध करने का प्रयास किया,आप ने अपनी चिट्टी में यह भी जताने की कोशिश की की माननीय मुख्यमंत्री महोदय पूरे छत्तीसगढ़ में कोरोना बीमारी को डब्बे में बन्दकर कोने कोने में भेजने का प्रयास कर रहे।आप ने अपने बातों पर बल देने के लिए कुछ दिनों पूर्व रायपुर में संम्पन्न रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट को भी आधार बनाया।आप ने अपनी चिट्टी में वे सारे नमक मिर्च लगाए जो अपने नाम को राजनीति में स्थापित करने का प्रयास कर रहे एक पूर्व आईएएस युवा करना चाहिए।आप की चिट्ठी निश्चित ही आप के स्वभाव अनुरूप छल में डूबी एक भ्रामक थोथी लोकप्रियता अर्जित करने का हथकंडा है।
माननीय पूर्व कलेक्टर महोदय अब मैं आप से अपने मन की कुछ बाते करना चाहता हूं।आप ने माटी का माटी ले लिए नारा देते हुए कलेक्टरी पद से त्याग पत्र देकर राजनीति में भाग्य चमकाने की मंशा से चुनाव लड़ा।खरसिया की जनता आप के कहर वाले स्वभाव से परिचित थी और आप को विपक्ष में बैठने का आशीर्वाद दिया।महोदय आप एक सर्वगुण सम्प्पन्न पढ़े लिखे नौवजवान है,आप से इस माटी को बड़ी उम्मीद थी,आप ने इस माटी के लिए यही चिट्टी उस समय देश के हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री को क्यो नही लिखी जो नमस्ते ट्रम्प के नाम पर विदेशों से हवाई जहाजों में भर भर के कोरोना लाये।महोदय आप की यह चिट्टी उस समय कहा थी जब देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरा कर भाजपा की सरकार बनाने में लगे थे,आदरणीय पूर्व कलेक्टर महोदय क्या उस समय कोरोना में आप को करीना नजर आ रही थी.?
आदरणीय ओपी चौधरी साहब आप ने हमारे मुख्यमंत्री महोदय का असम में चुनावी दौरे तो खूब देख लिया,लेकिन आप को असम सहित बंगाल,केरल और अन्य दो प्रदेशो में हमारे भारत सरकार के सभी मंत्रियों और प्रधनमंत्री सहित गृहमंत्री का दौरा क्यो नही दिख रहा.?क्या कोरोना महामारी सिर्फ छत्तीसगढ़ में अपना प्रभाव और असर डाल रही है या आपका माटी का माटी के लिए सिर्फ खरसिया विधानसभा चुनाव तक सीमित था.?
महोदय आज आप को कोरोना में छत्तीसगढ़ के हमारे कुछ अपनो का असमय काल के गाल में समाना दिख रहा है,मैं आप से पूछना चाहता हूं जब बेतरतीब लाकडाउन के कारण पूरे देश के लाखों लोग बेमौत मर रहे थे तब आपकी एक चिट्टी हमारे देश के प्रधानमंत्री के नाम क्यो नही गई.?महोदय आप छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री के नाम एक चिट्ठी लिखकर अपनी झूठी वाहवाही अपने पार्टी के कार्यकर्ताओ से करवा सकते है,आप अपनी पार्टी में अपनी स्थिति सुधार सकते है,लेकिन उन्हें बदनाम करने की साजिश कर अपने आत्मा की आवाज से कभी नही बच सकते।हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के असली माटी पुत्र है,उनका जन्म ही माटी के लिए हुआ है,वे अपने नेतृत्व से इस कोरोना महामारी को भी जल्द ही छत्तीसगढ़ से समाप्त करने में कामयाब होंगे।लेकिन आप यदि सही माटी का माटी के लिए है तो एक चिट्ठी अपने आका और हमारे देश के प्रधनमंत्री जी को लिखकर सत्ता लोलुपता से बाहर निकल देश की सेवा के लिए निवेदन करे,ताकि भविष्य में देश की जनता आप की पार्टी का समूल नाश होने से बचा सके।
*धन्यवाद*