
कोरिया में कोरोना के आज 103 मरीज…कलेक्टर ने कल बुलाई बैठक…लॉक डाउन की सम्भावना..!… चिरमिरी और मनेंद्रगढ़ में बने कन्टेंटमेंट जोन… बैकुंठपुर में निकले…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले में कोरोना बेलगाम रफ्तार की तरह अब आगे बढ़ता नजर आ रहा है। सप्ताह भर में कोरिया में कोरोना ने तीसरी बार 100 का आंकड़ा पार किया है। आज कोरोना के 103 संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसमे बैकुंठपुर में 33, चिरमिरी क्षेत्र में 51 और मनेंद्रगढ़ में 16 केस सामने आए हैं। कोरिया में अब तक 6587 मरीज़ों का आंकड़ा सामने आ चुका है, जिसमे 5877 ठीक हो चुके हैं व 542 का इलाज चल रहा है। वहीं मौत के आंकड़े 46 हैं।
कलेक्टर ने 8 अप्रैल को रखी बैठक-
जिला कलेक्टर एस एन राठौर ने 8 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे जिला कलेक्ट्रेट का समय जिले के सभी अधिकारियों, व्यापारी संघ, राजनीतिक दल के नेताओं सहित अन्य लोगों की अहम बैठक बुलाई है। जिसमे लॉक डाउन या दुकानों के समय का कम करने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है।
मनेंद्रगढ़ व चिरमिरी में बने नए कन्टेंटमेंट जोन-
चिरमिरी क्षेत्र के वार्ड नं. 07, 14 और 26 में एक साथ 5-5 पॉजीटिव मिलने पर कन्टेनमेंट जोन व मनेंद्रगढ़ के नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के वार्ड नं. 02 में 7 पेशेंट मिलने के कारण कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है।
मास्क में लापरवाही- जिला प्रशासन की बार-बार अपील और जुर्माने की हिदायत के बावजूद लोग मास्क लगाने में भारी लापरवाही बरत रहे हैं। शहर में बिना मास्क लगाए लोग आवागमन करते नजर आते हैं। दुकानों में भी भारी भीड़ के बावजूद न दुकानदार मास्क लगा रहे हैं ना ग्राहक लगा रहे हैं। दुकानो में ग्राहकों के लिए रखने वाला सेनेटाइजर भी अब गायब हो चुका है।