केआईटी कॉलेज एवं नेत्र हॉस्पिटल करोना इलाज के लिए चालू करने के लिए आम जनता के सेवक की मांग
रायगढ़-/-आम जनता के सेवक बजरंग अग्रवाल ने जिला कलेक्टर से मांग की है शहर में जिस तरह करोना मरीज बढ़ रहे हैं मरीजों को स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए शहर के अंदर कम से कम 500 बिस्तर के हॉस्पिटल पुराना के आई टी में करोना इलाज के लिए जो सेंटर चालू किया गया था उसको पुनः चालू किया जावे जिससे कि बढ़ते मरीजों का इलाज हो सके एवं रूपेंद्र पटेल हॉस्पिटल के बगल में नेत्र हॉस्पिटल में 50 बेड का हॉस्पिटल तत्काल चालू किया जाना चाहिए और इसकी जवाबदारी डॉ रुपेंद्र पटेल को दी जानी चाहिए अब सरकार को जब लाक डाउन है एक ही काम होना चाहिए सभी को मिलकर के लोगों को ज्यादा से ज्यादा इलाज मिले इसमें पहल करनी चाहिए आदरणीय कलेक्टर महोदय से निवेदन करता हूं तत्काल दोनों बिंदु में संज्ञान लेकर के रायगढ़ के लोगों को की इस भयानक बीमारी में ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिले उनको तत्काल चालू करने का निवेदन करता हूं क्योंकि लोगों के पास इलाज कराने का अब रायगढ़ में और कोई विकल्प नहीं बचा है लोगों के पास इलाज करवाने का और कोई विकल्प नहीं बचा है चारों तरफ मरीजों के फोन आ रहे हैं लेकिन बेड खाली नहीं मिल रहे हैं आपसे निवेदन है इसकी निगरानी भी एक कंट्रोल रूम बनाकर एक किसी बड़े अधिकारी को बैठाकर की जावे अगर किसी को कोई मरीज को बेड के लिए ऑक्सीजन के लिए दवाई के लिए कोई भी दिक्कत हो तो उस कंट्रोल रूम में फोन करें और उसको तत्काल राहत मिलनी चाहिए जभी लोगों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा इलाज के अभाव में किसी की जान नहीं जानी चाहिए।