
शिलालेख को लेकर ओछी राजनीति ना करे सुरेंद्र चौधरी- कोरोना जैसे विपदा में सहयोग के बजाये राजनीति चमकाने में लगे है ….पढ़िए किसने क्यों और क्या कहा
घरघोड़ा:
सुर्खियों में रहने वाला घरघोड़ा नगर पंचायत बिगत डेढ़ वर्षों से कोरोना के साये में भी धीरे ही सही विकास के पहिये को आगे बढ़ा रहा है परंतु नप के कथित कांग्रेस पार्षद सुरेंद्र चौधरी अध्यक्ष चुनाव में खायी करारी शिकस्त के कारण सिर्फ फर्जी शिकायत बाजी कर अपने को सुर्खियों में रखना चाहते है उक्त उदगार आज नगर पंचायत के अध्यक्ष विजय शिशु सिन्हा ने बिज्ञप्ति के माध्यम से प्रेस को बताया कि आज शोशल मीडिया व कुछ समाचार पत्रों में पूर्व कार्यकाल में सम्मानीय विधायक धर्मजयगढ़ श्री लालजीत राठिया जी के द्वारा किये भूमि पूजन शिलालेख के क्षतिग्रस्त होने को ओछी राजनीति का रूप देते हुए पार्षद सुरेंद्र चौधरी द्वारा तिल का ताड़ बनाते हुये मेरे व नगर पालिका अधिकारी के विरुद्ध एफआईआर की मांग की गयी है बिना सच्चाई जाने छिछोरी राजनीति कर सुर्खियों में रहने इस तरह का कृत्य इनके द्वारा किया जाता रहा है,जबकि सच्चाई यह है कि कार्यलय में कर्मचारियों के ब्यवस्थित बैठने हेतु निर्माण कार्य चल रहा है जिसके कारण शिलालेख क्षतिग्रस्त हो गया तत्काल दूसरा शिलालेख बनवा लिया गया था ,हमे आभास था कि पार्षद श्री चौधरी इसे प्रोपगंडा बनायेगे इसलिये हमने सम्मानीय विधायक श्री लालजीत राठिया जी को मौखिक तौर पर अवगत भी करा दिया था व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष को विधिवत पत्र भी दे दिया गया है ।
अध्यक्ष विजय शिशु सिन्हा ने कहा कि बिगत डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में कोरोना आपदा से जूझते हुये भी हम सब मिलकर विकास के पहिये को आगे बढ़ा रहे है बिगत वर्ष सभी वार्डो में बिना भेद भाव सभी पार्षदों के माध्यम से वार्डो में राशन,मास्क व स्वस्छ्ता समाग्री का वितरण हुआ था खुद वार्ड 11 के पार्षद सुरेंद्र चौधरी द्वारा भी अपनी निधि से राशन का वितरण किया गया बाद में एक फर्जी शिकायत कर दिया गया कि कोई वितरण नही हुआ जो शिकायत निराधार पाया गया इनके द्वारा लगातार सिर्फ फर्जी शिकायतों का अंबार लगा कर कार्यो को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है जबकि इनकी शिकायत स्थानीय प्रशासन से लेकर उच्च विभाग द्वारा जांच किया जा चुका जो कि सब फर्जी पाये गये इससे स्पष्ठ होता है कि इनकी मंशा क्या है ।
*कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यकाल में स्वीकृत कार्यों ना कराने की मांग करते है कथित कांग्रेसी पार्षद*
अध्यछ श्री सिन्हा ने बताया कि पूर्व कार्यकाल में जो विकास कार्य स्वीकृत हुये थे जिनका भूमि पूजन स्वयं विधायक श्री लाल जीत सिंह राठिया जी ने किया था जो कुछ कारण वश नही हो पाये हमारे द्वारा उन कार्यो को बिना भेद भाव कराये जा रहे है जबकि अपने आपको कांग्रेसी बताने वाले पार्षद महोदय खुद कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यकाल में स्वीकृत उन कार्यो को उचित ना बताते हुये ना कराने हेतु नया प्रस्ताव बनाने हेतु कार्यलय को पत्र प्रेषित करते है व झूठी शिकायते दर्ज किया जा रहा इससे स्पष्ठ होता है छिछोरी राजनीति का परिचय कौन दे रहा है
*जनप्रतिनिधि दल का नही जनता का होता है*
नप अध्यक्ष विजय शिशु सिन्हा ने सुरेंद्र चौधरी के आरोपो पर कहा कि पहले मैं एक जनप्रतिनिधि हु और एक जनप्रतिनिधि जनता का पहले होता है दल का बाद में सुरेंद्र चौधरी खुद अध्यक्ष थे क्या अपने कार्यकाल में उन्होंने दलगत राजनीति की थी।
अपने आप को कांग्रेसी कहने वाले सुरेंद्र चौधरी पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखे खुद पार्टी के खिलाफ़ चुनाव लड़ कर अध्यक्ष बन चुके है व उनके परिवार के सदस्य को भी पार्टी के खिलाप चुनाव लड़वा चुके है उनसे ईमानदारी की बाते शोभा नही देती उन्होंने अपनी विज्ञप्ति के माध्यम से आग्रह किया है कि छिछोरी राजनीति छोड़ श्री चौधरी नगर विकास में सकारात्मक सुझाव दे व सहयोग प्रदान करे जनता ने हमे लोगो की सेवा व विकास को लेकर चुना है ना कि प्रोपगंडा बना कर अपनी राजनीति चमकाने के लिये ।