
अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई देने पहुंचे ……. डॉ शक्राजीत नायक हुए पंचतत्व में विलीन ……इस मौके पर सब हुए भावुक …….अंतिम विदाई पूरे सम्मान के साथ ….पढ़े खबर
रायगढ़।
रायगढ़ व सरिया विधान सभा के पूर्व विधायक व पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ शक्राजीत नायक का शनिवार को पूरे सम्मान व रीति रिवाज के साथ सारंगढ़ विधान सभा क्षेत्र के नावापाली गृह ग्राम में अंतिम संस्कार किया गया। बड़े पुत्र रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।
अंतिम संस्कार में शामिल होने रायगढ़, सारंगढ़ से वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं सहित जिला कांग्रेस सहित कार्यकर्ता पहुंचे थे। रायगढ़ नगर निगम सभापति जयंत ठेठवार, जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला, हरमीत घई, गुरपाल भल्ला, शाखा यादव, अमृत काटजू, राकेश पांडे, बिज्जू ठाकुर, विकास ठेठवार, वसीम खान, पवन शर्मा सहित अंचल के जग्गनाथ पाणीग्राही, सारंगढ़ से भी गणपत जांगड़े, अरुण मालाकार अध्यक्ष जिला कांग्रेस ग्रामीण, राजेश सिंह,राकेश चौधरी, संजय चौहान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी व गैर कांग्रेसी नेताओं की उपस्थिति रही। सारंगढ़, बरमकेला, सरिया रायगढ़ से बड़ी संख्या में राजनीतिक गैर राजनीतिक चाहने वाले पहुंचे थे।
रायगढ़ के पूर्व विधायक का सारंगढ़ विधान सभा क्षेत्र के
गृह निवास नावापाली में अपने नेता के अंतिम दर्शन करने बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी पहुंचे थे। यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका नम आंखों से अंतिम संस्कार किया गया। यहां हर किसी की आंखे नम थी। दरअसल अपने इन्ही लोगों की खातिर उन्होंने अपनी प्रोफेसरी की नौकरी छोड़ कर राजनीत में आये थे। उनकी विद्वता का कोई सानी नहीं था हर क्षेत्र का उन्हें विस्तृत ज्ञान था। उनके विधान सभा क्षेत्र में कौन क्या कहा सब कुछ एक एक वस्तु स्थिति की जानकारी होती थी। हर जगह दमदारी व प्रभावी तरीके से अपनी बात रखने वाला दमदार शख्सियत अब पंचतत्व में विलीन हो गया।
प्रकाश नायक ने अपने पिता के निधन पर एक भावपूर्ण ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा था कि पापा आपकी उंगली पकड़ कर चलना सीखा और आज आप चले गए बेहद भावुक करने वाली शब्द रहे उनके।
फिलहाल डॉ शक्राजीत नायक अपनी विरासत अपने पुत्र प्रकाश नायक को सौंप गए ।