
सिटी स्कैन मशीन के लिए मिल गए 3.59 करोड़..जिला हॉस्पिटल में लगेगी…SECL ने कलेक्टर को सौंपा..गुलाब कमरो की पहल…
जिले में जल्द ही जनता को जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन की सुविधा मिल सकेगी। आज यहां जिला कलेक्टोरेट में कलेक्टर एसएन राठौर से मुलाकात कर एसईसीएल महाप्रबंधक बैकुण्ठपुर क्षेत्र ने जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन की स्थापना हेतु सीएसआर मद के तहत 3 करोड़ 59 लाख 19 हजार रू. की राशि की वित्तीय सहायता से संबंधित दस्तावेज सौंपे जिससे जिला प्रशासन द्वारा चिकित्सालय में 64 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन की स्थापना की जायेगी। इस अवसर पर एसईसीएल बैकुण्ठपुर के महाप्रबंधक विश्वनाथ सिंह, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एस.के.दास, स्टाफ आफिसर मृत्युंजय कुमार, क्षेत्रीय राजस्व अधिकारी सतीश गुप्ता एवं सीएसआर के नोडल आफिसर हरेन्द्र तिवारी उपस्थित थे।

शासकीय सीटी स्कैन मशीन नहीं होने से आम जनता को हो रही परेशानियों एवं कोविड आपदा प्रबंधन को दृष्टिगत रखते हुए विधायक गुलाब कमरो ने SECL महाप्रबंधक को पत्र लिखकर जिला अस्पताल में CT स्कैन मशीन लगाने का आग्रह किया था। गुलाब कमरो ने मुख्य सचिव आरपी मंडल व सचिव निहारिका बारीक से मिलकर अनुमति दिलवाए थे। उल्लेखनीय है 2019 से श्री कमरो इसके लिए प्रयासरत थे। वहीं
बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव व कलेक्टर एसएन राठौर द्वारा भी लगातार प्रयास किये जा रहे थे।
सीटी स्कैन मशीन की स्वीकृति के लिए कलेक्टर श्री राठौर ने एसईसीएल प्रबंधन को धन्यवाद दिया है तथा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, संसदीय सचिव एवं विधायक बैकुंठपुर श्रीमती अंबिका सिंहदेव, सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक भरतपुर सोनहत गुलाब कमरों, एवं विधायक मनेंद्रगढ़ डॉ विनय जायसवाल के प्रति उनके विशेष प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया है।