बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन स्टेशन चौक में रखा 5 मिनट का चक्का जाम,जमकर की नारेबाजी
रायगढ़–/-देश मे लगातार महंगाई की बढ़ती दर को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र के मोदी सरकार के खिलाफ कर नारेबाजी करते हुए स्थानीय स्टेशन चौक मार्ग पर 5 मिनट का चक्का जाम रखा गया। जिसमें कुछ समय यातायात अवरुद्ध रहने के परिणाम स्वरूप लोगो को आवाजाही में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। साथ ही जिला कांग्रेस द्वारा मोदी सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल डीजल व रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने का आरोप भी लगाया गया है। जिसे लेकर रिक्शे में दुपहिया वाहन लेकर प्रदर्शन किया गया।