तेजतर्रार IPS रतनलाल डांगी ने सरगुजा IG का लिया प्रभार…कहा पुलिसिंग व्यवस्था और होगी बेहतर.. फरियादी नहीं होंगे निराश…
अनूप बड़ेरिया
सरगुजा IG पद की जिम्मेदारी एक बार फिर राज्य के तेजतर्रार व बेहद ही संवेदनशील IG रतनलाल डांगी ने सँभाल ली है। IG रतनलाल डांगी ने आज अम्बिकापुर पहुंच कर पूर्व IG आरपी साय से चार्ज लेकर पदभार ग्रहण किया। IPS रतनलाल डांगी बिलासपुर रेंज के साथ ही सरगुजा रेंज का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। आपको बता दें कि श्री डांगी इसके पहले भी सरगुजा आईजी के रूप में पदस्थ रहे। IG श्री डांगी बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था के साथ-साथ युवाओं को मोटिवेट करने और उनके कैरियर के प्रति मार्गदर्शन देने और पुलिस स्टाफ के लिए एक अभिभावक के रूप में जाने जाते हैं।
पदभार ग्रहण करने के बाद IG श्री डांगी ने कहा कि सरगुजा जिले में एक बार फिर पुलिसिंग व्यवस्था बेहतर होगी अपराधियों पर नकेल कसी जाएगी। इसके साथ ही थाने में आए फरियादियों को निराश नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने एक बार फिर कहा कि पुलिस परिवार के साथ ही तथा आम नागरिक अपनी समस्याओं के लिए मुझ से सीधे संपर्क कर सकते हैं।