
बड़ी खबर::अमृत धारा घटना::पुलिस के 4 जाँबाज जवानों ने बचाई युवक-युवती की जान…बाढ़ में थे फंसे…
कोरिया जिले के पर्यटन स्थल अमृतधरा जल प्रपात में आज उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया। वीकेंड पर जलप्रपात घूमने आए युवक-युवती पानी की धार में फंस गए पर कई घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद कोरिया पुलिस के 4 जवानों ने अपनी जान पर खेलकर उनको बचा लिया दरअसल मध्य प्रदेश बिजुरी के ग्राम डोला के निवासी दिनेश सिंह व हेमा सिंह पिकनिक मनाने पहुंचे थे तब मौसम सूखा था अचानक ही बारिश हो जाने के कारण वे नदी पार करने की कोशिश किए परंतु तेज बाढ़ आ जाने से बीच मे ही फंस गए।
जिसकी सूचना प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल चौकी प्रभारी ओम प्रकाश दुबे को दी और उन्होंने मुस्तैदी से तत्काल ही रेस्क्यू टीम बना कर बाढ़ से बचाने हेतु सभी सामग्री लेकर तत्काल अमृतधारा जलप्रपात पर पहुंच गए।

जहां जवानों में आर. मुमताज, आरक्षक तूसंत पाटले, आरक्षक संजय कोल, आरक्षक नंदलाल टोप्पो पानी में उतरे व asi ओम प्रकाश दुबे, प्र.आ. रामरूप सिंह, आर. रोशन इक्का व सैनिक संजय भगत ने रस्सी पकड़ी और पूरी टीम की जाबाजी से अपनी जान जोखिम में डालकर युवक युवती को बीच नदी में बहने से बचा लिया गया। जिससे क्षेत्र के सभी लोगों ने पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई दी है।