जलकर पर सरचार्ज हुआ माफ-एम आई सी ने लिया निर्णय* *कोरोना काल के 3 माह पर मिला राहत* *जमा किये गए सरचार्ज का होगा समायोजन-महापौर*
रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़-/- कोरोना काल के मद्देनजर महापौर जानकी काट्जू ने जलकर में लगने वाले सरचार्ज को माफ कराने प्रमुखता से एम आई सी में एजेंडा लाकर प्रस्ताव रख स्वीकृति ली,
शहर में जलकर पटाने वालो के लिये अत्यंत राहत भरी खबर है,नगर निगम की महापौर जानकी काट्जू ने शहरवासियो के लिये जलकर में बड़ी राहत दी है,चूंकि बीते 3 माह अप्रैल मई जून जो वैश्विक महामारी कोरोनो के चपेट में था इन माह में लॉक डाउन भी रहा,उस वक्त लोग अपने जीविकोपार्जन जैसे समस्याओं से जूझ रहे थे,न रोजगार था न कारोबार था,रोजी मजदूरी करने वाले तो प्रशासन के भरोसे चल रहे थे उस दरमियान निगम में भी केवल अतिआवश्यक कार्य संपादित हो रहे थे, फिर भी लोगो ने लॉक डाउन खुलते ही अपने टेक्स जमा करने के प्रयास किये ताकि किसी प्रकार का सरचार्ज न लगे, उनके बावजूद कइयों ने अपना जलकर तक नही जमा कर पाया,तब महापौर के समक्ष लोगो ने सरचार्ज की परेशानी से अवगत कराया कि प्रति माह 50 रु सरचार्ज लग रहा है महापौर ने उक्त समस्या को संज्ञान में लेकर एम आई सी में प्रस्ताव रखा जिसमे सरचार्ज नही लेने का निर्णय लिया गया साथ ही जिन्होंने सरचार्ज दे दिया है वो अगले माह समायोजन कर दिया जाएगा।करदाताओं ने इस निर्णय से राहत महसूस करते हुए महापौर एवम एम आई सी सदस्यों का आभार ब्यक्त किया है।