
IG रतन लाल डांगी 24-26 रहेंगे अम्बिकापुर में…मिल सकते हैं फरियादी व विभागीय कर्मचारी ऑफिस टाइम में…
अनूप बड़ेरिया
बिलासपुर व सरगुजा रेंज के IG रतनलाल डांगी 24 से अगस्त तक सरगुजा रेंज के अम्बिकापुर IG ऑफिस में उपस्थित रहेंगे। इस दौरान आम लोग व विभागीय कर्मचारी कार्यालयीन अवधि में IG से मिल सकतें हैं। IG डांगी 27 से 28 अगस्त तक जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे।