छग अड़ा हुआ है..भूपेश बघेल के साथ खड़ा हुआ है…भूपेश समर्थकों के इस नारे के अब मायने क्या..?
अनूप बड़ेरिया
छग की राजनीति में ढाई-ढाई साल की चल रही हवा थमने का नाम नही ले रही है। छग के कद्दावर नेता व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव जहां अभी भी दिल्ली में डटे हुए हैं, वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर वापस आ गए हैं। रायपुर में उनके स्वागत में बड़ी तादात में उमड़े कांग्रेसियों ने एयरपोर्ट में जम कर नारा लगाया ” छग अड़ा हुआ है…भूपेश बघेल के साथ खड़ा हुआ है..” आपको बता दें कि टीएस सिंहदेव बाबा के समर्थकों ने हाल ही में युकां के दिल्ली प्रदर्शन के दौरान नारा लगाया था “छग डोल रहा है… बाबा-बाबा बोल रहा है…” बताया जाता है उसी नारे के जवाब में भूपेश समर्थकों ने आज यह नारे बाजी की है। कुल मिलाकर ढाई-ढाई साल की अंदरखाने की कहानी जो भी हो..उसके उलट छग में कांग्रेस की सरकार बनवाने में बड़ा योगदान रखने वाले जय-वीरू अर्थात भूपेश-टीएस की जोड़ी अब कहीं न कहीं टूटती नजर आ रही है। जिसका खामियाजा कांग्रेस को भविष्य में भुगतना पड़ सकता है।
https://www.facebook.com/100003534327917/posts/4169294193198350/
https://www.facebook.com/100003534327917/posts/4169294193198350/