♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

अग्रोहा भवन में समाज की एका के लिए एक जुट हुए अग्र बंधु …..सर्वसम्मति से निर्णय का सम्मान करने वाला सच्चा अग्रवंशी ….समाज को बांटने वालो को पहचान जरूरी

 

रायगढ़।

गत दिवस अग्रोहा भवन में समझौते के अनुसार अध्यक्ष बने सुरेश गोयल की मौजूदगी में समाज के गणमान्य जनों की मौजूदगी रही l इन दौरान यह बात कही गई कि समाज के बुजुर्गो का सम्मान केवल मंच पर बैठा कर माला पहनाकर नही बल्कि असल सम्मान उनके सुझावों को मानना है l सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेवा संघ की विवाद की जड़ सालो से अग्रसेन जयंती का हिसाब नही देने सदस्यता की राशि मे वृद्धि सहित एकाधिकार जैसे मुद्दे शामिल थे l गत वर्ष ऐसे गंभीर आरोपो की वजह से पहली बार सर्वसम्मति की बजाय चूनाव की स्थिति निर्मित हुई थी l चुनाव की स्थिति पर आरोपी पक्ष की भद्द पिटते देख चुनाव टालने के लिए दबाव बनाया गया और सर्वसम्मति से अध्यक्ष की नियुक्ति का मार्ग प्रसस्त किया गया l जिसके दोनो पक्षो के तर्कों को सुनकर 19 सदस्यीय कमेटी बनाई गई जिसमें नर्सिंग केड़िया, अजय रतेरिया, स्व.रोशनलाल अग्रवाल, विजय अग्रवाल, सागर महमिया,स्वर्गीय रामदास अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, राकेश अग्रवाल (चूड़ी),सुशील मित्तल,अनूप बंसल,प्रदीप गर्ग,मुकेश मित्तल कलानोरिया,सुरेश गोयल, निर्मल अग्रवाल शामिल थे l उभय पक्षो का विवाद सुनने के बाद कमेटी द्वारा हस्ताक्षरित समझौता बनवाया गया l लिखित समझौते में यह बात तय की गई कि चुनाव से आपसी वैमनस्य व कटुता बढ़ेगी इएलिये चुनाव को टाला जाए और इस वर्ष जयन्ती का संयोजक सुरेश गोयल को बनाया गया एव आगामी 1 जून 2021 तक मौजूदा अध्यक्ष मुकेश मित्तल का कार्यकाल होगा इसके पश्चात सेवा संघ के आगामी अध्यक्ष सुरेश गोयल व सचिव निर्मल अग्रवाल होंगे l इस समझौते पत्र में दोनो पक्षो की सहमति के बाद चुनाव टाल दिया गया अब जैसे ही इस समझौते पत्र पर अमल की बारी आई तब मुकेश मित्तल ने इस्तीफा सौप कर अपना वादा भी पूरा किया l इसके बाद वही कुछ ऐसे ताकते सक्रिय हो गई जो समाज के बटवारे की खाई खोदना चाहते है l समाज के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में बनाई गई सहमति के क्रियान्यवन पर बाधा उत्पन्न किया जाना समाज के मध्य बटवारे की दीवाल खड़ी करना है l आज अग्रोहा भवन में समाज को एक जुट करने व जयन्ती को एक मनाने की दिशा में चिंतन किया गया l इस दौरान सभी ने अपने विचार व्यक्त किये l युवा सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश निगानिया का दर्द भी छलका उंन्होने कहा कि समाज मे दो जयंती नही होनी चाहिए l अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए आमसभा बजाय समाज के वरिष्ठ जनों को बुलाकर आम सहमति बनाई जानी चाहिए l दोनों पक्ष के आमने सामने होने पर स्वतः ही निराकरण होगा l कोई भी संस्था समाज से ऊपर नहीं हो सकती.. निगानिया के मतानुसार अग्रसेन जयंती के आयोजन के पहले नए अध्यक्ष के मामले का पटाक्षेप होना चाहिए l आज की बैठक के सम्बंध में जब बजरंग महमिया से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि समाज के मध्य आपसी एका है सामंजस्य है l हम समाज की एका के लिए सदैव तत्पर है l पिछली बार भी चुनाव को टालने के निर्णय का सम्मान करते हुए सर्व सम्मति बनाने में हमारी भूमिका रही है ताकि समाज मे नए लोग व युवा आ सके l आज भी यदि समझौते के अनुसार सुरेश जी को अध्यक्ष बनाया जाता है तो कोई विवाद नही है समाज केनिर्णय का सम्मान करते है l बजरंग ने तीन दिनो तक का समय दिया गया ताकि जयन्ती एक होने की दिशा में काम हो सके l आज की बैठक में भारी संख्या मे अग्रजन व महिलाये शामिल रही l बैठक में सुनील अग्रवाल (लेन्ध्रा),पुरषोत्तम अग्रवाल (संजीवनी),नवनीत जगतरामका, निर्मल अग्रवाल, सुरेश गोयल,बजरंग महमिया,विजय अग्रवाल (सेलेनो स्टील), गौरीशंकर गोयल,राजेन्द्र अग्रवाल (तुलसी),रमेश बंसल,विकास केडिया,विकास अग्रवाल (पुष्पक),रामू अग्रवाल (चन्दरपुरिया),अजय अग्रवाल (एम.एल.ए.) ,प्रकाश निगानिया,विनोद अग्रवाल (बटटीमार),भाई महावीर अग्रवाल, अशोक अग्रवाल (ब्लू चिप),कमलेश रतेरिया,अजय बेरीवाल,त्रिलोक महमिया,सरस गोयल,अनूप रतेरिया,पंकज निगानिया, संजू रतेरिया,विष्णु अग्रवाल (साल्वेंट),गोपाल बपोडिया,कैलाश तुलसी,अनिल गर्ग,मनोज रतेरिया (सखी),बजरंग अग्रवाल, प्रदीप गोयल,नारायण अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल (जामगांव),दीपक मित्तल,सौरभ अग्रवाल, सुनील गर्ग,शिव तायल,कौशल अग्रवाल (कालिंदी कुंज),राजा जैन,आनंद अग्रवाल, घनश्याम गर्ग,मनीष अग्रवाल (दवाई),राजेश अग्रवाल, राहुल महमिया,पंकज अग्रवाल (हौंडा),नरेश अग्रवाल (बोरा),दिनेश अग्रवाल, नवल अग्रवाल, विशाल तायल,रमेश अग्रवाल, नटवर लाल अग्रवाल (मट्टीतेल),संजय बेरीवाल और महिलाओं में रेखा महमिया,पायल अग्रवाल (पुष्पक),रानू मित्तल मौजूद रहे l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close
preload imagepreload image