
बरौद माइंस के 168 भू विस्थापित परिवार बाट जोह रहे है विस्थापन का ……सांसद विधायक की अनुशंसा भी धरी की धरी रह गई ……वन विभाग का सुस्त रवैया से आक्रोशित मुद्रा में प्रभावित परिवार …..पढ़े खबर
बरौद ।
*ग्रामीणों ने वन विभाग से कहा (प्रोजेक्ट फोरेस्ट) PF वन भूमि को हमारे द्वारा भूमि कब्जा/अतिक्रमण किया गया है हमें प्रक्रिया में लिया जावे। लंबे समय से बरौद भू विस्थापित परिवार वन विभाग की कार्रवाई की बाट जोह रहे है।
बता दें कि भू विस्थापित परिवार उस स्थल पर विस्थापन की मांग कर रहे जहां कभी उनके पूर्वज खेती किसानी किया करते थे निस्तारी जंगल के नाम से जाने जाना वाला छोटे झाड़ का जंगल कक्ष क्रमांक 1286 में प्रभावित 168 परिवार यहां लंबे समय से कब्जा में भी है सांसद विधायक की अनुशंसा के बाद भी वन विभाग अब तक इस फ़ाइल को दबा कर बैठा है इधर भू विस्थापित परिवार वन विभाग की कार्रवाई का बाट जोह रहा है।
ग्राम बरौद को विस्थापन की मांग शासन प्रशासन सें बड़ी जोरो के साथ चल रहीं हैं जिससे नाराज होकर ग्राम बरौद को बचाने के लिए महिला वर्ग एवं युवा वर्ग आगें आ रहें हैं। ग्राम बरौद के वन भूमि (प्रोजेक्ट फोरेस्ट )PF छोटा झाडी जंगल कक्ष क्र. 1286 भूमि को पूर्व में ग्रामीणों द्वारा 10×40 फिट कब्जा करतें आ रहें हैं ,उक्त भूमि को ग्राम बरौद के भूमिहीन /भू प्रभवितों विस्थापित परिवार द्वारा पुर्नबसाहट के लिए विधायक लालजीत सिंह राठिया धरमजयगढ़ क्षेत्र एवं सांसद गोमती साय रायगढ़ द्वारा भूमि को आबंटित करने की अनुमोदन अनुषंसा कलेक्टर रायगढ़ को किया गया हैं तथा वन विभाग टीम द्वारा सयुंक्त निरीक्षण मौका जांच वन परिक्षेत्र अधिकारी घरघोड़ा के आदेश द्वारा किया गया था जिसमे ग्रामीणों नें वन विभाग निरीक्षण टीम को ग्रामीणों द्वारा जानकारी भी दिया गया था ये हिस्सा उनके कब्जा में है, लेकिन निरीक्षण टीम द्वारा की गई कार्यवाही सें आज दिनांक तक ग्रामीणों को जानकारी नहीं दिया गया हैं । बहरहाल ग्रामीण काफ़ी आक्रोशित है। अब देखना ये होगा की वन विभाग ग्रामीणों को कब प्रक्रिया में लेकर कब्जा देने की प्रक्रिया में लेती हैं ।