कलेक्टर ऑफिस के अधीक्षक के खिलाफ जांच का आदेश::कमिश्नर ने दिया…सजा के बाद भी पद में हैं काबिज…
अम्बिकापुर से एम. एस.खान की रिपोर्ट
अम्बिकापुर/.आयुक्त महोदय सरगुजा संभाग अंबिकापुर के समक्ष दिनांक 24/4/2021 को डी०के० सोनी अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा एक शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिसमें यह उल्लेख किया गया था कि राधेश्याम पांडेय जो कि कलेक्टर कार्यालय अंबिकापुर में अधीक्षक के पद पर पदस्थ हैं, जिनका व्यवहार किसी भी व्यक्ति से सही नहीं है, कोई भी व्यक्ति अधीक्षक के पास मार्किंग कराने जाता है तो अधीक्षक राधेश्याम पांडेय पूरे आवेदन को पढ़ने के बाद प्रस्तुत करने वाले व्यक्ति को डांटते हैं, इसके अलावा पूरा आवेदन पढ़ कर तुरंत अपना फैसला सुनाने लगते हैं, जैसे अधीक्षक स्वयं कलेक्टर हो जबकि नियमत: सिर्फ अधीक्षक का कार्य होता है कि कोई भी आवेदन या शिकायत आता है तो उसे उस सेक्शन में मार्किंग करके देना होता है लेकिन अपने आप को कलेक्टर से कम नहीं समझते हैं, क्योंकि अधीक्षक के द्वारा यह पूछा जाता है कि तुम कौन हो, इसके क्या लगते हो, क्यों आवेदन दे रहे हो, बे बुनियादी के सवाल को अंबार बना देते हैं जिसके कारण कई बार अधीक्षक से बात बाती भी कई लोगों का हो जाता है।
राधेश्याम पांडेय एक आपराधिक प्रकृति के व्यक्ति हैं, जिनके विरुद्ध न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अंबिकापुर में आ० प्र ० क्र०1896/ 2013 चल रहा था जिसमें अपराध क्रमांक 511/2012 में निर्णय दिनांक 5/11/2019 को अधीक्षक राधेश्याम पांडेय को 1 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 200 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया है लेकिन उसके बाद भी राधेश्याम पांडेय को कलेक्टर कार्यालय के एक महत्वपूर्ण पद पर विराजमान करके रखा गया है जो कि नियमों के विपरीत है क्योंकि बहुत से महत्वपूर्ण दस्तावेज कलेक्टर कार्यालय में आता है जिसे अधीक्षक के माध्यम से कलेक्टर के पास पहुंचाया जाता है लेकिन राधेश्याम पांडेय के द्वारा कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को दबवा देते हैं जिसकी जांच कराई जाएगी तो स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
कलेक्टर कार्यालय के अधीक्षक राधेश्याम पांडेय के विरुद्ध कई बार अलग-अलग लोगों द्वारा शिकायत किया जाता है लेकिन चूंकि राधेश्याम पांडेय स्वयं अधीक्षक के पद पर पदस्थ है और कोई भी शिकायत आता है तो वह उक्त शिकायत को दबवा कर रख लेते हैं जिसके कारण अधीक्षक के विरुद्ध कोई भी शिकायत आवेदन पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं होती है। राधेश्याम पांडेय अधीक्षक कलेक्टर कार्यालय अंबिकापुर को अधीक्षक के पद से तत्काल हटवाते हुए उनके विरुद्ध चले आपराधिक प्रकरण की समुचित जांच कर उन्हें तात्काल निलंबित किया जाए, तथा इनके विरुद्ध आए कई शिकायत आवेदनों को दबाने के संबंध में भी कार्रवाई किया जाना आवश्यक है जिससे कि राधेश्याम पांडेय के द्वारा अधीक्षक के पद पर होने का जो अनैतिक लाभ लिया जा रहा है उसका अंत हो सके।
उक्त शिकायत की गंभीरता को देखते हुए कार्यालय आयुक्त सरगुजा संभाग अंबिकापुर द्वारा दिनांक 3/7/2021 एवं दिनांक 8/9/2021 को कलेक्टर सरगुजा को पत्र लिखते हुए शिकायत पत्र में उल्लेखित तथ्यों पर तथ्यात्मक प्रतिवेदन यथाशीघ्र प्रस्तुत करने का आवेदन दिया गया है।