♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक एवं कर्मचारी संघ के आंदोलन का होगा शंखनाद यहां हुई वार्षिक आम सभा मे लिया गया फैसला ….. इससे पहले रायगढ़ के गौरव शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी को किया नमन …. पढ़े पूरी खबर और क्या

 

“शासकीय अनुदान प्राप्त संघ लंबित मांगों के लिए करेगें आंदोलन”

रायगढ़।
शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक एवं कर्मचारियों संघ जिला इकाई रायगढ़ का वार्षिक आमसभा बैठक श्री गहिरा पूर्व माध्यमिक शाला गहिरा, लैलूंगा में संपन्न हुई । सर्वप्रथम संघ के उपाध्यक्ष, प्रधान पाठक विष्णु गुप्ता जी ने सभा में उपस्थित सभी संघ के शिक्षक कर्मचारियों का स्वागत किया । तत्पश्चात आम सभा में देश के लिए सर्वस्व निछावर करने वाले वीर शहीद, रायगढ़ के गौरव शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी और उनकी परिवार के शहादत को याद करते हुए नमन किया और श्रद्धांजलि व पुष्प अर्पित की, इसके साथ संघ के साथी श्री हिमाचल गुप्ता जी के कोरोना अवधी में असामयिक निधन पर संघ को उनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए आभार प्रकट करने के साथ श्रद्धांजलि व पुष्प अर्पित की । इस आम सभा बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा रायपुर में पूर्व आयोजित बैठक में विचारणीय बिंदु के अनुसार शिक्षक साथियों के अब तक लंबित निर्णय जिसमें पदनाम परिवर्तन, समतुल्य वेतनमान, भर्ती पदोन्नति नियम, अनुदान प्राप्त विद्यालयों में नवीन नियुक्ति पर वर्तमान तक निर्णय नहीं किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया । इसके साथ ही साथ वर्तमान में शिक्षक अनुदान साथियों के पेंशन प्रकरण पर शासन के द्वारा निर्णय नहीं किया जाना शासन की असंवेदनशीलता बताइ । इसके साथ बैठक में जिले स्तर पर वर्तमान में सभी शिक्षक कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल पाने, संचालक को सही जानकारी समय पर प्रेषित नहीं हो पाने, समयमान वेतनमान और पदोन्नति पर कार्यवाही आदि मुद्दों पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में विलंब किए जाने के विषयों पर भी चर्चा की गई । सर्वसम्मति से सभी शिक्षक कर्मचारियों ने प्रांतीय स्तर पर दिए गए मार्गदर्शन के अनुसार प्रांतीय स्तर पर दिए जाने वाले निर्णय के अनुरूप सहयोग एवं भागीदारी की प्रतिबद्धता व्यक्त की । उपरोक्त अनुसार जिले स्तर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और तत्पश्चात प्रांतीय स्तर पर धरना प्रदर्शन में जिले की सहभागिता हेतु सभी ने अपनी सहमति व्यक्त की । सदस्यों ने जिले स्तर की समस्याओं के लिए विचार व्यक्त किया कि श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर एक बैठक आयोजित की जाए जिसमें सभी विद्यालय के प्रतिनिधि, अनुदान संबंधी कार्य करने वाले जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी, संगठन के पदाधिकारी और स्वयं श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी की उपस्थित में चर्चा कर समस्याओं का निराकरण किया जाए । सभी विद्यालय प्रतिनिधियों से यह भी आग्रह किया गया कि कार्यालय के किसी भी कार्यों में विलंब होने पर संबंधित को स्मरण पत्र देवे और उसकी प्रतिलिपि संघ को भी देवे । जिससे लंबित प्रकरणों पर संघ के द्वारा उचित आवश्यक चर्चा संबंधित अधिकारी – कर्मचारी / कार्यालय से किया जा सके । सभी उपस्थित विद्यालय प्रतिनिधि और सदस्यों ने विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पर चिंता व्यक्त किया और विद्यालयों में सुचारू अध्यापन हेतु भर्ती में लगे प्रतिबंध को तत्काल हटाए जाने की आवश्यकता बताते हुए शासन से इसपर संवेदनशीलता से विचार करेने की अपील की । सभी शिक्षकों ने टी संवर्ग में अनुदान प्राप्त संस्थाओं को अन्य वर्ग में खर्च के लिए दिए जाने वाले तदर्थ अनुदान के समान ई संवर्ग में भी तदार्थ अनुदान दिए जाने की आवश्यकता बताइ, साथ ही साथ शासकीय विद्यालयों में राजीव गांधी शिक्षा मिशन के अंतर्गत दी जाने वाली राशि के समान अनुदान प्राप्त संस्थाओं को भी राशि दिए जाने की आवश्यकता बताते हुए प्रांतीय स्तर पर इसके लिए भी प्रयास किए जाने का प्रस्ताव किया है ।

इसके साथ इस आम सभा में विगत वर्ष में शासकीय अनुदान प्राप्त विद्यालयों से सेवानिवृत्त प्रधान पाठिका सिस्टर तारा कार्मेल प्राथमिक विद्यालय रायगढ़, कुमारी अंशुमाला किंडो उच्च वर्ग शिक्षिका उर्सुलाइन उच्च माध्य विद्या धर्मजयगढ़, श्री पालूराम पैकरा उच्च वर्ग शिक्षक, आर्य विद्या सभा सालखिया और स्व. श्री हिमाचल गुप्ता को ( स्वर्गवास होने पर उनके पुत्र श्री उपेंद्र गुप्ता को ) शाल एवं श्रीफल के द्वारा संगठन की ओर से श्री त्रिनाथ गुप्ता और श्री हरगोविंद राम वैष्णव वरिष्ठ शिक्षकों के द्वारा सम्मानित किया गया । अंत में जिला इकाई के सचिव श्री उमाशंकर साहू ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस आम सभा बैठक में जिले के सभी अनुदान प्राप्त विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारियों की उपस्थिति रही ।

 

 

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close