विश्व मानव अधिकार दिवस के अवसर पर रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक के ग्राम पंचायत उरबा …… कार्यक्रम आयोजित किया गया और संविधान के उद्देश्य को पढ़ा गया उनके अधिकारों व संविधान में प्रदत्त शक्तियों को लेकर किया जागरूक …
विश्व मानव अधिकार दिवस के अवसर पर जिला रायगढ़ के विकास खण्ड तमनार के ग्राम पंचायत उरबा में जन चेतना रायगढ़ द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पचायत सदस्य रोहणी बसंत राठिया पेल्मा सरपंच सन कुमारी राठिया लालपुर सरपंच गोवर्धन राठिया मिलुपारा सरपंच कलावती सीदार उप सरपंच उरवा रजनी राठिया हिंझर सरपंच टिकेस्वर राठिया वंसी पटेल अक्षय पटेल भोजमति राठिया राजेश त्रिपाठी नित्या राठिया सभी कोयला प्रभावित क्षेत्र के 10 गांव के कोयला सत्याग्रह साथियों ने हिस्सेदारी किया कार्य क्रम भारत के संविधान के उद्देश्य पढ़ कर चालू किया साथ ही बच्चों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विश्व मानवाधिकार दिवस के मौके पर जागरूकता कार्यक्रम के तहत संविधान में प्रदत्त शक्ति को लेकर आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों की बड़ी संख्या में हिस्सेदारी रही। पहुंचे ग्रामीणों व कोयला प्रभावित गांव के कोयला सत्याग्रह साथियों द्वारा संविधान के उद्देश्य को पढ़कर भी बताया ताकि लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों। मानव अधिकार और हनन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष युवा वर्ग शामिल रहे।