
बड़ी खबर::वीडियो::वार्ड नं.01 में भिड़े भाजपाई-कांग्रेसी…हुई हाथापाई..छावनी में तब्दील….
अनूप बड़ेरिया
जैसी की आशंका थी बैकुंठपुर के नगरपालिका वार्ड क्रमांक 01 में आखिरकार मतदान के दिन भिड़ंत हो ही गई। फर्जी वोटर के वोट डालने के आरोप के बाद भाजपाइयों और कांग्रेसियों में जमकर हाथापाई के साथ गाली-गलौज हुई। वहाँ मौजूद पुलिस बल ने भाजपाइयों व कांग्रेसियों को काफी मशक्कत के बाद थोड़ा कर अलग किया। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज नही कराई है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भानु पालने रिटर्निंग ऑफिसर को इस बात की शिकायत की थी कि वार्ड क्रमांक एक में ग्रामीण अंचल के उन लोगों का नाम जोड़ा गया है जिनका नाम ग्राम पंचायत में पहले से जुड़ा हुआ है व ग्राम पंचायत की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं तथा वहां वोट भी डाल चुके हैं। जिसके बाद आज इस वार्ड में काफी बवाल होने की आशंका थी। जिसकी वजह से बड़ी तादाद में पुलिस बल इकट्ठा थे मामले के विवाद को देख सिटी मजिस्ट्रेट अमित सिन्हा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने शिकायत के आधार पर आगे कार्यवाही करने को कहा इसके बाद भाजपा प्रत्याशी भानु पाल ने कहा कि यदि वोट हो गया और मतगणना होने के बाद इस मामले की जांच कर कार्यवाही होगी तो इसका क्या फायदा इसके बाद ग्रामीण अंचल के जिन लोगों का नाम वार्ड नंबर 1 में जोड़ा गया था। उनके वोट डालने के बाद भाजपाइयों और कांग्रेसियों में विवाद और मारपीट की स्थिति उत्पन्न हुई। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी, डीएसपी, एडीएम सहित अनेक अधिकारी मौके पर जा पहुंचे। उल्लेखनीय है कि बैकुंठपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस के सोनू आशीष डबरे और भाजपा के भानु पाल में सीधी टक्कर है।
देखें वीडियो-