
12 जनवरी को मौलिक अधिकार रैली निकालेंगे कर्मचारी अधिकारी …छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रांतीय निकाय का निर्णय … इन्होंने बताया कि 14% लंबित महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप ..
रायगढ़ ।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ के कार्यकारी संयोजक शेख कलीमुल्लाह सचिव अनिल यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रांतीय निकाय के आह्वान पर दिनांक 12 जनवरी 2022 को जिला मुख्यालय व ब्लॉक मुख्यालय में कर्मचारी अधिकारी 14% लंबित महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर मौलिक अधिकार रैली निकालकर कलेक्टर एसडीएम के नाम मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे । यदि ज्ञापन पर कार्यवाही नहीं होती है और मांगे पूरी नहीं होती है तो 28 एवं 29 जनवरी को सामूहिक अवकाश लेकर रायगढ़ जिले के कर्मचारी अधिकारी कलम बंद काम बंद हड़ताल करेंगे।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों अधिकारियों की लंबित 14 सूत्रीय मांगों के लिए प्रयास किया जा रहा है इन मांगों में से कुछ की पूर्ति हुई है बाकी मांगों के निवारण के लिए शासन द्वारा पिंगुआ समिति गठित की गई है जिसके प्रतिवेदन व सरकार के निर्णय का इंतजार प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी कर रहे हैं । राज्य सरकार द्वारा महंगाई भत्ते जैसे बेहद जायज मांग की भी अनदेखी की जा रही है इससे प्रदेश के कर्मचारी अधिकारियों में बेहद आक्रोश है ।
केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों अधिकारियों को अभी 31% महंगाई भत्ता दे रही है और देश की कई अन्य राज्य की सरकारें भी 31प्रतिशत महंगाई भत्ता दे रही हैं लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार मात्र 17% महंगाई भत्ता दे रही है ,14% महंगाई भत्ता लंबित है जिसे सरकार नहीं दे रही है ।इसी प्रकार प्रदेश के कर्मचारियों अधिकारियों को गृह भाड़ा भत्ता भी छठवें वेतनमान के अनुरूप दिया जा रहा है जबकि सातवें वेतनमान लागू की हुए कई वर्ष हो गए हैं लेकिन इसका पुनरीक्षण नहीं किया गया है। इन दोनों मांगो के नहीं माने जाने के कारण कर्मचारियों अधिकारियों को प्रत्येक माह काफी आर्थिक क्षति हो रही हैं, कर्मचारियों अधिकारियों के जायज अधिकारों का हनन हो रहा है। इसलिए लंबित 14% महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता का पुनरीक्षण कर सातवे वेतनमान के अनुरूप केंद्रीय कर्मचारियों व राज्य के अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों की भांति गृह भाड़ा भत्ता प्रदान किया जाना अपेक्षित है ।
इन मांगों पर ध्यान आकृष्ट करने के लिए 12 जनवरी को मौलिक अधिकार रैली निकाली जा रही है और मांगे पूरी नहीं होने पर 28 एवं 29 जनवरी को सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल की रणनीति बनाई गई है। रायगढ़ जिला फेडरेशन के पदाधिकारियों ने, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से संबद्ध सभी मान्यता प्राप्त, गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के अध्यक्षों ने रायगढ़ जिले के सभी तहसील शाखा अध्यक्षों, विकास खंड शाखा अध्यक्षों से 12 जनवरी को होने वाले मौलिक अधिकार रैली के लिए आवश्यक तैयारी कर रैली को सफल बनाने की अपील की है।