
गहोई वैश्य समाज के विपिन बने अध्यक्ष…उपाध्यक्ष राजेश तो देवेंद्र बने कोषाध्यक्ष…समाज को मिलेगी नई दिशा..
मप्र/ रायसेन जिले के देवरी गहोई वैश्य समाज पंचायत पुरानी समिति के 2 साल का कार्यकाल पूरा होने पर आज नवीन समिति का चुनाव निर्विरोध संपन्न समरसता कार्यालय स्टेडियम के पास एक अहम बैठक के दौरान समाज के वरिष्ठ रमेश कुमार टडैया व सुरेश कुमार बरसैया की अध्यक्षता में एवं सभी सामाजिक बंधुओं के सामने सर्वसम्मति से निर्विरोध कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए विपिन कठल, कार्यवाहक अध्यक्ष पद के लिए गोपाल रेजा, उपाध्यक्ष कृष्णकांत गैड़ा व राजेश कुमार बरसैया, सचिव विनोद सरावगी व कोषाध्यक्ष पद के लिए देवेंद्र चौदा को मनोनीत किया है। सभी नव पदाधिकारियों ने नई ऊर्जा के साथ समाज को नई दिशा देने की बात कही। समाज के सभी लोगों ने नवीन कार्यकारिणी को मिले दायित्व बधाई दी है।